Movie Review: शक, साजिश और सजा की दास्तां 'द हेटफुल ऐट'

क्वेंटिन टैरनटिनो ऐसे फिल्म डायरेक्टर हैं जिनकी फिल्मों का इंतजार दुनिया भर के सिने प्रेमियों को रहता है. उनकी फिल्में न सिर्फ कथ्य और शैली की वजह से अलग होती हैं बल्कि वह कैमरे का भी ऐसा इस्तेमाल करते हैं जो दृश्यों को लाजवाब बना देता है. जानें कैसी है उनकी नई फिल्म 'द हेटफुल ऐट.'

Advertisement
फिल्म 'द हेटफुल ऐट' फिल्म 'द हेटफुल ऐट'

नरेंद्र सैनी / पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

रेटिंगः 4 स्टार
डायरेक्टरः कवेंटिन टैरनटिनो
कलाकारः कर्ट रसल, सैमुअल एल. जैक्सन, जेनिफर जैसन ली, वाल्टन गॉगिन्स, डेमियन बिशिर, टिम रॉथ, माइकल मैडसन और ब्रूस डर्न

क्वेंटिन टैरनटिनो ऐसे फिल्म डायरेक्टर हैं जिनकी फिल्मों का इंतजार दुनिया भर के सिने प्रेमियों को रहता है. उनकी फिल्में न सिर्फ कथ्य और शैली की वजह से अलग होती हैं बल्कि वे कैमरे का भी ऐसा इस्तेमाल करते हैं जो दृश्यों को लाजवाब बना देता है. वह अपनी नई फिल्म द हेटफुल ऐट के साथ कुछ ऐसे ही नए प्रयोग करते नजर आ रहे हैं, और हमेशा की तरह इस बार भी उनकी फिल्म में ढेर सारे कैरेक्टर हैं. सब का अपना-अपना सच है. सब का कुछ न कुछ रहस्य है और सभी एक-दूसरे से खेल खेलने में लगे हैं.

Advertisement

ये कहानी सिविल वॉर के कुछ वर्ष बाद की है. अपराधियों को पकड़कर मोटी रकम अपने जेब में करने वाले कर्ट रसल, कुख्यात जेनिफर को लेकर जा रहे होते हैं. जमाने वाली ठंड है और चारों बर्फ ही बर्फ. उन्हें रास्ते में सैमुअल जैक्सन मिलते हैं. उनका अपनी कहानी होती है. फिर एक और बंदा रास्ते में मिलता है और सुनसान बर्फी इलाके के बीचोंबीच बनी एक कॉटेज में वे सब रुकते हैं. जहां पहले से ही कुछ लोग मौजूद होते हैं. फिर शक और साजिश का ऐसा खेल शुरू होता है कि सब एक-दूसरे पर संदेह करने लगते हैं. कॉफी में जहर मिला दिया जाता है. गोलियां चलती हैं और घर मैं मौजूद लोगों का सच कुछ और निकलता है, फिर टैरनटिनो स्टाइल थ्रिलर और एक्शन का खेल जो शुरू होता है वह बांध कर रख देता है.

Advertisement

हालांकि टैरनटिनो का इस फिल्म को परदे पर उतारने का सफर इतना आसान नहीं रहा है. 2013 में फिल्म की स्क्रिप्ट के लीक होने के बाद टैरनटिनो को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने फिल्म को ना ही बनाने का फैसला किया. लेकिन बाद में उन्होंने मन बदला और फिल्म बनाई. फिल्म को कोलोरैडो में रॉकी माउंटेंस में जमा देने वाली ठंड में 70एमएम के लैंस से शूट किया गया है. इस फिल्म को टैरनटिनो की सबसे महत्वाकांक्षी और टेक्निकली चैलेंजिंग फिल्म भी कहा गया है. फिल्म ऑस्कर के लिए तीन वर्गों में नॉमिनेशन हासिल करने में कामयाब रही है.

सिर्फ इतना ही नहीं क्वेंटिन टैरनटिनो के लिए मुश्किलें आगे भी जारी रहीं और फिल्म के रिलीज होने से पहले उसके प्रिंट ऑनलाइन लीक हो गए थे. फिर भी लगभग 4.4 करोड़ डॉलर की बनी यह फिल्म अभी तक छह करोड़ डॉलर की दुनिया भर में कमाई कर चुकी है.  जैंगो 'अनचेंड' और 'किल बिल' जैसी शानदार फिल्म फिल्में बनाने वाले क्वेंटिन टैरनटिनो के चाहने वालों के लिए वीकेंड पर एकदम मस्त ट्रीट है 'द हेटफुल ऐट'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement