FILM REVIEW: मां के संघर्ष को दिलचस्प तरीके से सामने रखती है मातृ

रवीना टंडन बड़े पर्दे पर 'मातृ' के साथ कमबैक कर रही हैं. जानें कैसी है यह फिल्म...

Advertisement
मातृ का पोस्टर मातृ का पोस्टर

आर जे आलोक

  • मुंबई,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

फिल्म का नाम: मातृ
डायरेक्टर: अशतर सैयद
स्टार कास्ट: रवीना टंडन, मधुर मित्तल, दिव्या जगदाले, शैलेन्द्र गोयल, अनुराग अरोड़ा, रुषाद राणा 
अवधि: 1 घंटा 52 मिनट
सर्टिफिकेट: A
रेटिंग: 3 स्टार
अभिनेत्री रवीना टंडन का करियर ग्राफ काफी बड़ा है और लगभग 25 सालों में रवीना ने रोमांटिक, कॉमेडी से लेकर सीरियस और गहन मुद्दों पर आधारित फिल्में भी की हैं. रवीना को फिल्म दमन के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है और अब एक बार फिर से रवीना टंडन एक अहम मुद्दे पर आधारित फिल्म 'मातृ' के साथ आ रही हैं. आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म:
रवीना ने कहा, मेरी फिल्म का मकसद पैसे कमाना नहीं

Advertisement

कहानी:
यह कहानी दिल्ली की है. विद्या चौहान (रवीना टंडन) एक स्कूल टीचर हैं, जो अपनी बेटी टिया चौहान (अलीशा खान) का बहुत ख्याल रखती हैं. विद्या और उनके पति रवि (रुषाद राणा) के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं. दोनों एक ही घर में रहते हैं, पर अलग-अलग कमरों में रहते हैं. एक रात टिया के एनुअल फंक्शन के बाद जब विद्या और टिया कार में बैठ घर की तरफ रवाना हो रहे थे तभी मिनिस्टर गोवर्धन मलिक (शैलेंदर गोयल) का बेटा अपूर्व गोयल (मधुर मित्तल) अपने चार साथियों के साथ इनकी गाड़ी का पीछा करता है और मां-बेटी को किडनैप कर घर ले जाते हैं.

वहां पांचों लड़के मां-बेटी के साथ दुष्कर्म करते हैं और दोनों को पास के ही वीरान इलाके में फेंक आते हैं. पुलिस आती है और विद्या और टिया को हॉस्पिटल ले जाती है. अब कुछ महीने बाद किस तरह से एक मां, इन पांचों कुकर्म करने वाले लड़कों से बदला लेती है, वही इस फिल्म में दिखाया गया है.

Advertisement

रवीना टंडन ने अपने को-स्टार को जड़े तीन थप्पड़!

क्यों फिल्म को देख सकते हैं:
फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है और संवाद काफी हार्ड हीटिंग है. फिल्म का पहला और आखिरी सीन आपको सोचने पर विवश कर देता है.
फिल्म का डायरेक्शन अच्छा है और शूटिंग का तरीका लाजवाब है.
फिल्म की कास्टिंग कमाल की है. रवीना ने एक मां के किरदार को बखूबी निभाया है. रवीना की आंखें अपने आप में ही बहुत सारा अभिनय कर जाती है, जिसे डायरेक्टर ने बेहतरीन तरीके से कैमरे में कैद किया है. वहीं स्लमडॉग मिलियनेयर से अपनी एक खास पहचान बनाने वाले मधुर मित्तल ने बेहतरीन किरदार निभाया है.
रवीना की दोस्त ऋतु का पात्र दिव्या जगदाले ने गजब किया है, वहीं बाकी सह कलाकारों का काम भी सहज है.
फिल्म का संगीत और खास तौर पर बैकग्राउंड स्कोर कमाल का है. एक ही गाना है जिसे राहत फतह अली खान ने गाया है और वो बार-बार अलग-अलग सिचुएशन में आता है. फिल्म के द्वारा एक अहम और गंभीर मुद्दे की तरफ ध्यान आकर्षित किया गया है, जिसकी वजह से जागरुकता भी सामने आती है.
कमजोर कड़ियां:
फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी कहानी है जो नई तो नहीं है, बस ट्रीटमेंट नया रखा गया है, जिसकी वजह से आपको पता रहता है कि आखिरकार कहानी को अंजाम क्या मिलेगा. इसको और भी ज्यादा थ्रिलिंग और क्रिस्प बनाया जा सकता था, जिसकी वजह से फिल्म दर्शकों को बांधें रखने में ज्यादा सफल होती.
फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही कई सारे दर्शकों ने अपना मन इसे देखने या ना देखने का बना लिया होगा, जिसके तहत इसकी एक खास ऑडियंस ही होने वाली है.
बॉक्स ऑफिस:
फिल्म का बजट कम ही है और ज्यादातर हिस्से दिल्ली और हरियाणा में शूट किए गए हैं. साथ ही डिजिटल और सेटेलाइट के साथ फिल्म की कॉस्ट रिकवरी की उम्मीद भी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement