इंटरनेशनल आइकॉनिक अवार्ड्स (International Iconic Awards 2021 ) के 7वें सीजन का आयोजन हुआ. इस ( 7th international iconic awards) आयोजन में टीवी की मशहूर हस्तियों शिवांगी जोशी, अली गोनी, जैस्मिन भसीन और राहुल वैद्य नजर आए. जहां टीवी की हसीनाओं ने अपनी अदाओं से सबको घायल किया, वहीं एक्टर्स ने अपने हैंडसम लुक्स से दिल जीते. कुमकुम भाग्य और अनुपमा सीरियल की स्टारकास्ट भी इस इवेंट में नजर आई. बता दें कि इंटरनेशनल आइकॉनिक अवार्ड्स प्रतिष्ठित अवार्ड शो में से एक है और हर साल बॉलीवुड और टीवी जगत के लोग इसमें शामिल होते हैं. यह अवॉर्ड शो का 7वां साल है और कई सितारों ने रेड कार्पेट पर वॉक किया और पोज दिए. शिवांगी जोशी को लैवेंडर-गोल्डन पैंटसूट जैसे पहनावे में देखा गया, जबकि सुरभि चंदना और अशनूर कौर को स्पोर्टिंग गाउन में देखा गया. ज्यादातर सेलेब्स ने ब्लैक आउटफिट्स पहने थे.