कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में अमिताभ बच्चन ने अपने हमेशा के यूनीक अंदाज में दर्शकों और कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की. शो में पिछले बार की तुलना में कई सारे बदलाव होंगे. शो के रूल्स में इस बार कुछ चेंजेस किए गए हैं. हर बार केबीसी फैंस के लिए कुछ ना कुछ सरप्राइज लेकर जरूर आता है. मगर अमिताभ बच्चन का उल्लास हमेशा वैसे का वैसा रहता है. इस बार भी शो से कई सारे प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं. इन प्रोमो में अमिताभ काफी एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं. इस बार शो में LEDs लगाई गई हैं जो 3 डी फील देंगी. भारतीय एंटरटेनमेंट जगत के इतिहास में ऐसा पहले नहीं किया गया है यहां तक कि जनरल एंटरटेनमेंट शोज के लिहाज से देखा जाए तो वैश्विक स्तर पर भी ऐसा शायद ही किया गया है. ग्राफिक्स में भी इस बार पहले से ज्यादा काम किया गया है. वीडियो देख जानिए कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन की खास बातें.