जर्मन न्यूजपेपर ज्यूडडॉएचे त्साइटुंग' (Süddeutsche Zeitung) ने Panama Papers नाम से 3 अप्रैल 2016 को एक डेटा रिलीज किया था. इसमें भारत समेत 200 देशों के राजनेता, बिजनेसमैन, सिलेब्रिटी के नाम शामिल थे, जिनपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे. इसमें 1977 से 2015 के अंत तक की जानकारी दी गई थी. इस लिस्ट में लिस्ट में 300 भारतीयों के नाम शामिल थे. इसमें ऐश्वर्या के अलावा अमिताभ बच्चन, अजय देवगन का भी नाम शामिल था.