देश में इन दिनों नाम को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है कि क्या हमारे देश का नाम भारत होना चाहिए या इंडिया. अब इस विवाद की जद में फिल्में भी आ गई हैं. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज की टैगलाइन बदल दी गई है. इसमें इंडिया की जगह अब भारत लिख दिया गया है.
Amid the ongoing buzz that the Indian government is planning to change India's name to Bharat, Akshay Kumar has changed the name of his upcoming film, 'Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue'.