'पति के अफेयर्स के बारे में पता था, उनकी गर्लफ्रेंड को घर में देखा, फ‍िर भी चुप रही' बोलीं एक्ट्रेस जरीना वहाब?

शादी के 7 साल बाद आदित्य पंचोली का नाम कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी संग जुड़ा. कहा गया कि एक्टर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. दोनों ही ओपन रिलेशनशिप में थे.

Advertisement
आदित्य पंचोली, जरीना वहाब आदित्य पंचोली, जरीना वहाब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कपल जरीना वहाब और आदित्य पंचोली की शादी के 3 दशक हो गए हैं. दोनों शादीशुदा लाइफ में खुश हैं. हालांकि, इनकी शुरुआती शादीशुदा जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव भी आए. जरीना और आदित्य की पहली मुलाकात फिल्म सेट 'कलंक का टीका' पर हुई थी. जहां दोनों को प्यार हुआ. जरीना, आदित्य से उम्र में 6 साल बड़ी हैं. ऐसे में एक्ट्रेस की मां, इस रिश्ते और शादी के एकदम खिलाफ थीं. फिर साल 1986 में दोनों ने शादी की. 

Advertisement

आदित्य के रहे अफेयर्स
शादी के 7 साल बाद आदित्य पंचोली का नाम कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी संग जुड़ा. कहा गया कि एक्टर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. दोनों ही ओपन रिलेशनशिप में थे. फिर कुछ समय बाद खबरें आने लगीं कि पूजा ने आदित्य पर सेक्शुअल अब्यूज का मामला दर्ज करवाया है. एक्टर के खिलाफ पूजा ने एफआईआर भी करवाई है. 

इसके बाद साल 2004 में आदित्य का नाम कंगना रनौत के साथ जुड़ा. बाद में कंगना ने इनपर आरोप लगाए और काफी कॉन्ट्रोवर्सीज भी क्रिएट हुईं. कंगना का यहां तक कहना था कि आदित्य ने उनपर हाथ भी उठाया है. आदित्य ने बात को पलटते हुए कहा कि कंगना उन्हें आर्थिक रूप से अब्यूज करती थीं. किसने सच कहा और किसने झूठ ये तो समय पर छोड़ देते हैं, लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद आदित्य का नाम एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा, इस बात को लेकर उनकी पत्नी जरीना वहाब काफी परेशान रहीं. 

Advertisement

जरीना ने कही ये बात
Lehren Retro संग बातचीत में जरीना ने कहा कि मैंने जब आदित्य से शादी की थी तो पहले से खुद को प्रिपेयर कर चुकी थी कि शादी के बाद उनके अफेयर्स हो सकते हैं. पर मैंने उन्हें कभी सवाल नहीं किया. मैंने सिर्फ एक बात पर गौर किया कि जब आदित्य घर आते हैं तो वो मुझे कैसे ट्रीट करते हैं. मैंने कभी उनसे सवाल नहीं किए. अगर करती तो शायद उनमें कभी डर नहीं रहता. मैं तो शादी जब कर रही थी तो उससे पहले ही खुद को तैयार कर चुकी थी कि इनके अफेयर्स रहेंगे. 

कंगना और पूजा बेदी ने लगाए थे इल्जाम
 कंगना और पूजा की ओर से जो आदित्य पर हाथ उठाने के आरोप लगे थे, उसपर जरीना ने कहा- वो कभी अब्यूसिव पति नहीं रहे. वो हमेशा अच्छे से रहे. उल्टा मैं मार दूं उसे. पर वो बहुत ही स्वीट इंसान हैं. उनकी गर्लफ्रेंड्स ने उनपर इसलिए आरोप लगाए, क्योंकि उन्हें वो नहीं मिला जो वो चाहती थीं. 

कंगना के आरोपों पर जरीना ने कहा- कंगना ने आदित्य को करीब साढ़े 4 साल डेट किया. मैं हमेशा कंगना के साथ अच्छी तरह बर्ताव करती थी. वो कई बार घर आती थीं. आदित्य उनके साथ अच्छी तरह ही पेश आते थे. मैं नहीं जानती कि आखिर क्या गलत हुआ. मैं बस यही कह सकती हूं कि आदित्य के साथ जो हुआ वो मुझे दिख रहा था, लेकिन उन्हें वो नहीं दिख रहा था. फिर ये चीजें हो गईं. 

Advertisement

साल 2019 में कंगना रनौत ने आदित्य के खिलाफ एफआईआर की थी, जिसमें उन्होंने एक्टर पर आरोप लगाए थे कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में आई थीं तो आदित्य ने उनका रेप किया था. फिर साल 2022 में आदित्य ने बॉम्बे हाई कोर्ट में गुहार लगाई और कहा कि कंगना द्वारा जो भी आरोप उनपर लगाए गए हैं वो सभी बेबुनियाद हैं और झूठे भी. आदित्य के शादी के बाद अफेयर्स होने के बावजूद भी जरीना ने कहा कि वो एक अच्छे पति हैं. पिता भी हैं. उन्होंने कभी मुझे किसी चीज के लिए नहीं रोका. फिर वो फिल्मों की बात हो या फिर ट्रैवलिंग की. उन्होंने कभी नहीं रोका. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement