सलमान खान के साथ फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हीरोइन जरीन खान की फिल्म “हम भी अकेले तुम भी अकेले तुम” रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ हैं अंशुमन झा. फिल्म में जरीन का किरदार बेहद अलग है. फिल्म में जरीन का किरदार ऐसा है जिसे लड़की को लड़कियां पसंद हैं तो वहीं अंशुमन को पसंद है लड़के. जब दोनों साथ आते हैं तो क्या होता है? यानी एक लेस्बियन लड़की और एक गे लड़के की लव स्टोरी पर बनी है ये फिल्म.
अपने बेहद हट के किरदार और इस फिल्म के बारे में बात करते हुए जरीन ने बताया “बहुत अलग और रियल किरदार है इस फिल्म में मेरा जो आजतक मैंने कभी नहीं किया. टैलेंट था लेकिन दिखाने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस फिल्म में वो टैलेंट खुल कर दिख रहा है और अब तक मुझे जो भी मौके मिले हैं वो सब pretty women के मिले हैं. अब इस फिल्म में मेरा बहुत अलग किरदार है तो मुझे प्ले करने में भी बहुत मज़ा आया.”
दर्शकों को काल्पनिक चीजें देखने से ज्यादा रियलिटी देखने में आजकल ज्यादा इंटरेस्ट है और इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही है. इस पर जरीन का कहना है “मुझे लगता है सिनेमा होता है वो रियलिटी की एक छवि है, तो हम जितना रियल हो उतना अच्छा होगा, वो दिन चले गए जब हीरोइन उठती थी ढेर सारे मेकअप के साथ, तो जितना रियल रखे उतना ही अच्छा है और मुझे भी रियल रहना पसंद है क्योंकि दर्शक भी समझने लगे हैं, उन्हें भी रियल चाहिए, वो सब समझती है, जितना रियलिटी में रहे उतना ही बेहतर है.”
नरगिस के लिए बॉयफ्रेंड ने बनाया डिनर, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर
सेट पर कैसा था माहौल?
अपनी फिल्म और शूटिंग एक्सपीरियंस के बारे में जरीन और अंशुमन कहतें है “ऑफ स्क्रीन भी हम लड़ रहे थे झगड़ रहे थे और मस्ती चल रही थी, हम शूट में भी और ऑफ स्क्रीन भी रियल रहें और बहुत मजा आया शूट करने में. एक किस्सा है जहां जरीन देसी स्टाइल में सॉसर में चाय पीती है, तो हमने शूट के दौरान खूब एन्जॉय किया.”
फिल्म को लेकर अंशुमन का कहना है “आजकल लोग रियलिटी देखना पसंद करते हैं, इसमें हमने सबसे ज्यादा कहानी पर फोकस किया है , मुझे लगता है हर चीज़ करना स्क्रीन पर बहुत ही मुश्किल है.”
डांस प्रैक्टिस में बिजी अंगूरी भाभी, नच बलिए में पति संग जल्द आएंगी नजर!
प्रीटी गर्ल से अलग जरीन का अंदाज
फिल्म “हम भी अकेले तुम भी अकेले तुम” Disney hotstar पर देखा जा सकता है. वैसे तो जरीन खान ने सलमान के साथ डेब्यू किया था फिल्म वीर से और उनका गाना “कैरेक्टर ढीला ” भी काफी हिट था और आजतक उन्होंने प्रीटी गर्ल, हीरोइन बनकर स्क्रीन पर अपना टैलेंट दिखाया है लेकिन इस फिल्म में वो दिखाएंगी अपना रियल टैलेंट जहां बदला है उनका अंदाज़.
अमित त्यागी