जरीन खान की मां ICU में भर्ती, एक्ट्रेस ने फैंस से की दुआ करने की अपील

जरीन ने अपने इंस्टा पोस्ट पर लिखा 'मेरी मां फिर से अस्पताल में भर्ती हैं और आईसीयू में हैं. प्लीज उनके लिए दुआ करें.' एक्ट्रेस की मां काफी समय से बीमार हैं. उन्हें मई में भी एडमिट किया गया था, जब जरीन ने ईद के लेट पोस्ट पर इसकी जानकारी दी थी.

Advertisement
जरीन खान जरीन खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • जरीन खान की मां अस्पताल में भर्ती
  • एक्ट्रेस ने मई में भी मां के बीमार होने की दी थी खबर
  • जरीन ने सलमान खान संग वीर से किया था डेब्यू

एक्ट्रेस जरीन खान की मां की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मां के आईसीयू में भर्ती होने की खबर दी है. साथ ही जरीन ने अपने फैंस और शुभचिंतकों से उनकी मां के जल्द ठीक होने के लिए दुआ करने की रिक्वेस्ट की है. जरीन की मां इससे पहले मई में भी अस्पताल में एडमिट हो चुकी हैं. 

Advertisement

जरीन ने अपने इंस्टा पोस्ट पर लिखा 'मेरी मां फिर से अस्पताल में भर्ती हैं और आईसीयू में हैं. प्लीज उनके लिए दुआ करें.' एक्ट्रेस की मां काफी समय से बीमार हैं. उन्हें मई में भी एडमिट किया गया था, जब जरीन ने ईद के लेट पोस्ट पर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था 'मैं अपनी मां के तबीयत में पिछले डेढ़ महीने से उलझी हुई हूं. उनकी तबीयत ठीक नहीं है और बार-बार हॉस्प‍िटल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. अभी वे फिर से हॉस्प‍िटलाइज हैं और मैं आप सभी से उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआ करने की प्रार्थना करती हूं.'

फिल्म 'सीता' के लिए करीना कपूर खान ने मांगी थी मोटी रकम, सपोर्ट में उतरीं प्रियामणि

प‍िता ने बिना पैसों के पर‍िवार को छोड़ा अकेला  

जरीन अपनी मां के बहुत करीब हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ स्ट्रगल पर कहा था 'वो एक शाम थी जिसने हमारी जिंदगी बदलकर रख दी. मेरे डैड हमें छोड़कर घर से निकल गए. हमारे पास पैसा नहीं था. एक रात हम सब बैठे थे कि मेरी मां रो पड़ीं. मैंने उन्हें ढांढस बंधाया कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं सभी चीजों का ध्यान रखूंगी. मैंने बोल तो दिया था पर मेरे 100 किलो वजन के साथ मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करूंगी.'

Advertisement

17 साल की उम्र में गांधारी का किरदार निभाने वाली रिया दीपसी अब खेलेंगी क्रिकेट

जरीन खान इंस्टा स्टोरी

11 साल के कर‍ियर में नहीं मिली खास पहचान  

जरीन खान ने 2010 में फिल्म वीर से डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म में सलमान खान के साथ लीड रोल में नजर आईं जरीन काफी पॉपुलर हो गईं. जरीन को रेडी फिल्म में 'कैरेक्टर ढीला है' गाने के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है. लेक‍िन बड़े स्टार के साथ ब्रेक मिलने के बावजूद जरीन अपने 11 साल के कर‍ियर में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. उन्हें पिछली बार फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में देखा गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement