'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट, मां को दिया सहारा, हुईं इमोशनल

रियल बबीता फोगाट को भी सुहानी की मौत की खबर सुनकर धक्का लगा.बबीता ने इंस्टा पर प्रेयर मीट की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में वो सुहानी की तस्वीर के सामने हाथ जोड़े खड़ी हैं. वहीं दूसरी एक तस्वीर में बबीता इमोशनल नजर आईं. उन्होंने सुहानी की मां का हाथ पकड़ा हुआ है.

Advertisement
सुहानी भटनागर की फैमिली के साथ बबीता फोगाट सुहानी भटनागर की फैमिली के साथ बबीता फोगाट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

दंगल फिल्म की चाइल्ड स्टार सुहानी भटनागर अब हमारे बीच नहीं रहीं. 16 फरवरी को उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. वो डर्मेटोमायोसाइटिस से जूझ रही थीं. अचानक आई सुहानी की मौत की खबर ने सबको गमगीन कर दिया. मूवी दंगल में सुहानी ने जूनियर बबीता फोगाट का रोल प्ले किया था.

सुहानी की प्रेयर मीट में गईं बबीता फोगाट

रियल बबीता फोगाट को भी सुहानी की मौत की खबर सुनकर धक्का लगा. वो दुख की इस घड़ी में सुहानी के घर जाकर उनके पेरेंट्स से मिली. बबीता ने इंस्टा पर प्रेयर मीट की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में वो सुहानी की तस्वीर के सामने हाथ जोड़े खड़ी हैं. वहीं दूसरी एक तस्वीर में बबीता इमोशनल नजर आईं. उन्होंने सुहानी की मां का हाथ पकड़ा हुआ है. मुसीबत की इस घड़ी में वो सुहानी की मां को कंधा देती दिखीं. 

Advertisement

इमोशनल हुईं बबीता

इमोशनल कर देने वाली इन फोटोज को शेयर कर बबीता ने लिखा- दंगल फ़िल्म में मेरे बचपन का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर के मरणोपरांत आज उनके फरीदाबाद आवास पहुंचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवारजनों को सांत्वना दी व शोक संवेदना व्यक्त की. ॐ शांति🙏.

सुहानी की मौत ने उनके पेरेंट्स को बड़ा झटका दिया है. ऐसा दर्द दिया है जिससे शायद ही वो कभी उबर पाएंगे. 19 साल की अपनी बेटी को खोना उन्हें जिंदगी भर का गम दे गया है. आमिर खान प्रोडक्शन ने भी सुहानी की मौत पर दुख जताया था.

कैसे हुई सुहानी की मौत?
सुहानी पिछले 2 महीने से उल्टे हाथ में सूजन से परेशान थीं. एक्ट्रेस और परिवारवालों ने इसे नॉर्मल समझा. धीरे-धीरे सुहानी के दूसरे हाथ में भी सूजन आने लगी. फिर ये सूजन पूरे शरीर में दिखने लगी. उन्हें इंफेक्शन हुआ, एक्ट्रेस के फेफड़ों में पानी भर गया था. अंत में सुहानी ने अंतिम सांस ली. सुहानी को फिल्म दंगल से लाइमलाइट मिली थी. फिल्म की सक्सेस के बाद वो कई ऐड्स में दिखी थीं. उनके पेरेंट्स चाहते थे पहले वो पढ़ाई पूरी करें इसलिए सुहानी ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. फैंस सुहानी के सिल्वर स्क्रीन पर लौटने के इंतजार में थे. लेकिन कौन जानता था सुहानी इस तरह अचानक दुनिया छोड़ देंगी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement