कौन हैं सैयारा गाने को आवाज देने वाले फहीम? 13 दिन में बदली किस्मत

सैयारा के टाइटल ट्रैक को फहीम अब्दुल्ला ने अपनी आवाज दी है. फहीम कश्मीर से हैं और उन्होंने ये गाना अपने पुराने साथी अरसलान निजामी के साथ मिलकर कंपोज किया. दोनों ने अपने म्जूजिक करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई का रुख किया, क्योंकि कश्मीर में तो उनके गाने पॉपुलर थे, लेकिन बाहर दुनिया में उन्हें कोई नहीं जानता था.

Advertisement
कौन हैं सैयारा को आवाज देने वाले फहीम? (Photo: Instagram @faheemabdullahworld) कौन हैं सैयारा को आवाज देने वाले फहीम? (Photo: Instagram @faheemabdullahworld)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

सैयारा मूवी बॉक्स ऑफिस पर लगातार सक्सेस की सीढ़ी चढ़ रही है. ना सिर्फ फिल्म बल्कि इसके म्यूजिक को भी ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है. मोहित सूरी के डायरेक्शन और अहान पांडे, अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म की कामयाबी की एक बड़ी वजह इसके सोलफुल गाने हैं. सभी गाने लोगों को पसंद आ रहे हैं, लेकिन सैयारा का टाइटल ट्रैक लोगों पर अलग ही छाप छोड़ रहा है. अगर आपके जहन में भी गाना घूम रहा है, तो जान लीजिए इस आवाज के पीछे कौन है.

Advertisement

कौन हैं सैयारा गाने वाले सिंगर?

सैयारा के टाइटल ट्रैक को फहीम अब्दुल्ला ने अपनी आवाज दी है. फहीम कश्मीर से हैं और उन्होंने ये गाना अपने पुराने साथी अरसलान निजामी के साथ मिलकर कंपोज किया. दोनों ने अपने म्जूजिक करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई का रुख किया, क्योंकि कश्मीर में तो उनके गाने पॉपुलर थे, लेकिन बाहर दुनिया में उन्हें कोई नहीं जानता था.

अरसलान निजामी ने एक इंटरव्यू में बताया कि म्यूजिक में करियर बनाने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी और फहीम को मुंबई आने के लिए राजी किया. दोनों के पास सिर्फ 14 दिनों का खर्च उठाने के लिए पैसे थे. 13वें दिन उन्हें तनिष्क बागची मिले, जो सैयारा के गानों को बना रहे थे. ये मुलाकात उनकी जिंदगी बदल देने वाली साबित हुई.

Advertisement

फहीम ने सिंगिंग से पहले की किसे किया असिस्ट?

फहीम अब्दुल्ला एक मल्टीटैलेंटेड आर्टिस्ट हैं. वो गायक, सिंगर-सॉन्गराइटर, शायर, वक्ता, फिल्ममेकर और इवेंट मैनेजर भी हैं. वो पहले द इमेजिनरी पोएट के नाम से जाने जाते थे. उन्होंने 'इश्क', 'झेलम', 'गल्लां', 'ए याद', 'जुदाई', 'तेरा होना', 'आंखें', 'हम देखेंगे' जैसे कई वायरल गाने किए हैं. लेकिन सैयारा उनका बॉलीवुड डेब्यू गाना बना.

इसके अलावा, फहीम ने कश्मीर में कुछ म्यूजिक वीडियोज भी डायरेक्ट किए हैं और 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में बनाने वाले कबीर खान के साथ एक विज्ञापन में असिस्टेंट की भूमिका भी निभाई है. दिल से फहीम एक शायर और वक्ता हैं, जो अपने क्षेत्र कश्मीर से प्रेरणा लेकर हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में कविताएं और छोटी कहानियां लिखते हैं.

बात करें, सैयारा की तो अहान पांडे और अनीत पद्दा ने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया है. दोनों को ही फिल्म के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं. थियेटर्स में ऐसे नजारे देखने को मिले जहां लोग फिल्म के सीन देख या गाने सुन रो पड़े.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement