जब सलमान ने बोन मैरो डोनेट कर बचाई थी बच्ची की जान, सुनील शेट्टी बोले 'इसीलिए भगवान उनपर...'

पिछले कुछ समय से अपने घर के बाहर हुई फायरिंग के लिए खबरों में बने हुए सलमान ने 2010 में कुछ ऐसा किया था, जिसके लिए वो सुर्खियों में छा गए थे. उनके एक खास एफर्ट ने एक लड़की की जान बचाने में डॉक्टर्स की बहुत मदद की थी.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के स्टारडम का कद कितना बड़ा है, ये जानने के लिए किसी को बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं है. लेकिन सलमान जितने बड़े स्टार हैं, उनका दिल भी उतना ही बड़ा है. सलमान खान के, लोगों की मदद करने के किस्से अक्सर सामने आते रहते हैं. मगर क्या आपको पता है कि सलमान खान, बोन मैरो डोनेट करने वाले पहले भारतीयों में से एक थे?

Advertisement

पिछले कुछ समय से अपने घर के बाहर हुई फायरिंग के लिए खबरों में बने हुए सलमान ने 2010 में कुछ ऐसा किया था, जिसके लिए वो सुर्खियों में छा गए थे. उनके एक खास एफर्ट ने एक लड़की की जान बचाने में डॉक्टर्स की बहुत मदद की थी. 

जब सलमान ने डोनेट किया बोन मैरो
सलमान ने 2010 में एक बच्ची की जान बचाने के लिए अपनी बोन मैरो डोनेट की थी. उन्होंने मैरो डोनर रजिस्ट्री इंडिया (MDRI) में, जरूरत पड़ने पर, बोन मैरो डोनेट करने के लिए रजिस्टर किया था. जाहिर सी बात है, इस खास एफर्ट के लिए सलमान का नाम सुर्खियों में खूब आया था. 2010 की एक रिपोर्ट में MDRI के बोर्ड मेंबर रहे डॉक्टर सुनील पारेख ने ये खबर कन्फर्म की थी. 

डॉक्टर पारेख ने बताया था, 'बीमारियों से पीड़ित लोग और मैं सलमान खान का बहुत शुक्रिया अदा करते हैं कि वो इस कॉज के लिए आगे आए. चार साल पहले सलमान ने एक छोटी सी बच्ची पूजा के बारे में पढ़ा था, जिसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत थी. उन्होंने अपनी पूरी फुटबॉल टीम को आगे आकर मैरो डोनेट करने के लिए कहा था. बदकिस्मती से, वो सभी आखिरी मिनट पर पीछे हट गए और सिर्फ सलमान और अरबाज ही आए और पहले डोनर बने.' 

Advertisement

बोन मैरो डोनेशन पर सलमान ने कही थी ये बात
उस वक्त सलमान ने भारत में बोन मैरो डोनेशन की समस्या पर कहा था, 'हमारे पास केवल 5000 डोनर हैं. न सिर्फ जागरुकता की कमी है, बल्कि हमारा एटीट्यूड भी एक समस्या है. मैरो डोनेट करके जानें बचाइए. ये बस एक ब्लड टेस्ट की तरह है. मुझे पता है कि कुछ लोग ब्लड टेस्ट से भी डरते हैं, लेकिन थोड़ा सा बहादुर बनकर आप बड़ा बदलाव ला सकते हैं.' 

2022 में बॉलीवुड हंगामा के एक इंटरव्यू में, सुनील शेट्टी ने सलमान के इस बोन मैरो डोनेशन का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, 'सलमान खान ने सालों पहले अपना बोन मैरो किसी को डोनेट किया था. इसे वो इंसान करते हैं जो दुनिया बदलना चाहते हैं और इसीलिए ईश्वर उनके लिए बहुत विनम्र है. ईश्वर उनका ध्यान रख रहा है. वो भगवान का फेवरेट बच्चा है.'

सलमान के काम की बात करें तो रिपोर्ट्स बताती हैं कि अब वो 'गजिनी' के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास के साथ एक एक्शन फिल्म में नजर आएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement