आमिर खान के नक्शेकदम पर चलीं वरीना हुसैन, क्विट किया सोशल मीडिया

एक्ट्रेस सोशल मीडिया को अलविदा कह चुकी हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. बता दें कि वरीना हुसैन ने अपडेट दिया है कि वह खुद को सोशल मीडिया से दूर कर रही हैं, लेकिन उनकी टीम यह सुनिश्चित करेगी कि फैन्स को प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहे.

Advertisement
वरीना हुसैन वरीना हुसैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

बॉलीवुड की यंग और खूबसूरत एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने कुछ दिनों पहले ही अपनी एक फोटो शेयर की थी और फैन्स को सरप्राइज किया था. अब उन्होंने एक शॉकिंग न्यूज देकर उन्हें निराश कर दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस सोशल मीडिया को अलविदा कह चुकी हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. बता दें कि वरीना हुसैन ने अपडेट दिया है कि वह खुद को सोशल मीडिया से दूर कर रही हैं, लेकिन उनकी टीम यह सुनिश्चित करेगी कि फैन्स को प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहे. वरीना हुसैन के करीब 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वरीना अक्सर सोशल मीडिया पर ऑन और ऑफ होती रही हैं. पिछले साल भी वरीना ने एक महीने के लिए सोशल मीडिया को क्विट कर दिया था. उन्होंने खुद के इस स्टेप को 'सोशल मीडिया डीटॉक्स' बताया था. 

Advertisement

आमिर के नक्शेकदम पर चलीं एक्ट्रेस
वरीना हुसैन सुपरस्टार आमिर खान के नक्शेकदम पर चल पड़ी हैं. आमिर खान भी सोशल मीडिया क्विट कर चुके हैं. इसकी जानकारी एक्टर ने फैन्स को पोस्ट के जरिए दी थी. आमिर ने अपने जन्मदिन के अगले दिन ही यह कदम उठाया था. अब वरीना ने यह कदम उठाया है. इंटरव्यूज में भी वरीना ने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि वह कभी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रही हैं. पिछले महीनों में फैन्स ने एक्ट्रेस को बटन वाले फोन का भी इस्तेमाल करते स्पॉट किया था और उनसे कई ने सवाल भी पूछे थे. वरीना ने जो पोस्ट लिखी है, उसमें उन्होंने लिखा कि जैसा आमिर खान सर भी कहते हैं, इस ढोंग से दूरी बनाते हैं. 

आयुष शर्मा संग किया डेब्यू
एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने सलमान खान प्रोडक्शन के तहत आयुष शर्मा संग बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म 'लवयात्री' (2018) में यह नजर आई थीं. इसके बाद वरीना, सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' में आइटम सॉन्ग 'मुन्ना बदनाम हुआ' में भी परफॉर्म करती नजर आईं. वरीना हुसैन ने कुछ समय पहले ही अपनी अगली फिल्म 'द इनकम्प्लीट मैन' की शूटिंग पूरी की है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement