विवेक ओबेरॉय ने की सौरव गांगुली की अच्छी सेहत की दुआ, बोले- आप हमारा गर्व हैं

विवेक ने लिखा, "ईश्वर आपको एक लंबी और स्वस्थ्य जिंदगी दे, प्लीज जल्दी ठीक हो जाइए." जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शनिवार सुबह वर्कआउट सेशन के बाद घबराहट और चक्कर आने लगे थे."

Advertisement
विवेक ओबेरॉय विवेक ओबेरॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके सौरव गांगुली की अच्छी सेहत की दुआ की है. मालूम हो कि सौरव गांगुली को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती किया गया था. विवेक ने ट्विटर पर लिखा, "हम जैसे करोड़ों दादा फैन्स आपकी अच्छी सेहत की दुआ कर रहे हैं सौरव गांगुली. भारतीय जर्सी के तौर पर आप हमारा गर्व पहनते हैं जो हमें आपके प्रति सम्मान से भर देता है."

Advertisement

विवेक ने लिखा, "ईश्वर आपको एक लंबी और स्वस्थ्य जिंदगी दे, प्लीज जल्दी ठीक हो जाइए." जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शनिवार सुबह वर्कआउट सेशन के बाद घबराहट और चक्कर आने लगे थे. पीटीआई की रिपोर्ट मुबातिक, "अभी उनकी तबीयत ठीक है. हम जांच रहे हैं कि ये परेशानी दिल से संबंधित परेशानी के चलते हुए या कोई और बात थी."

जानकारी के मुताबिक उनके कई टेस्ट किए जाने की जरूरत है. बता दें कि सौरव अभी खतरे से बाहर हैं और अगले 24 घंटे तक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी. उनकी सेहत का ध्यान रख रहे डॉक्टरों ने बताया, "सौरव की एंजियोप्लास्टी हुई है. उनकी सेहत अब स्थिर है. अगले 24 घंटे तक उनकी सेहत पर नजर रखी जाएगी. वह अब पूरी तरह से होश में हैं. उनके दिल में कुल 2 ब्लॉकेज हैं जिनका इलाज किया जाएगा."

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement