अपने पेट डॉग के साथ संडे एन्जॉय करते नजर आए विजय देवराकोंडा

फोटो में विजय अपने पेट डॉग के साथ छत पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'सेट पर जाने से पहले....आख‍िरी कुछ दिन तुम्हारे साथ चिल करते हुए'.

Advertisement
व‍िजय देवराकोंडा अपने पेट डॉग के साथ व‍िजय देवराकोंडा अपने पेट डॉग के साथ

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

साउथ स्टार विजय देवराकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर को लेकर हिंदी सिनेप्रमियों के बीच आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बीच एक्टर ने संडे एंजॉय करते हुए अपने पेट डॉग के साथ फोटो साझा की है. उनकी यह तस्वीर फैंस के लिए एक प्लेजेंट संडे सरप्राइज से कम नहीं है. 

फोटो में विजय अपने पेट डॉग के साथ छत पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'सेट पर जाने से पहले....आख‍िरी कुछ दिन तुम्हारे साथ चिल करते हुए'. उनके इस कैप्शन से साफ जाहिर है कि विजय देवराकोंडा जल्द ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूट‍िंग के लिए निकल जाएंगे. विजय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपने पेट डॉग को किस करते हुए भी वीड‍ियो शेयर किया है. दोनों के बीच की यह बॉन्ड‍िंग शानदार नजर आ रही है. 

Advertisement

इससे पहले भी विजय देवराकोंडा ने अपने पेट डॉग के साथ तस्वीरें साझा की है. द‍िवाली के मौके पर विजय ने फैमिली फोटो में अपने पेट को भी साथ लिए फोटो साझा की थी. 

देखें आजतक लाइव TV

अनन्या पांडे के साथ इस फ‍िल्म में नजर आएंगे व‍िजय 

वहीं वर्क फ्रंट पर विजय देवराकोंडा जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म लाइगर में नजर आएंगे. करण जौहर और उनकी टीम ने हाल ही में फिल्म का ऐलान क‍िया है. इस फिल्म का नाम Liger: साला क्रॉसब्रीड है. फिल्म में सुपरस्टार विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे पहली बार साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस करण जौहर अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स तले करेंगे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement