पुलिस ऑफिसर के रोल में वरुण
निर्माता साजिद नाडियाडवाला के द्वारा बनाई जा रही सनकी असल में साउथ फिल्म की रीमेक है. खबर है कि साजिद ने बकायदा तमिल की सुपरहिट फिल्म Dhuruvangal Pathinaaru के राइट्स खरीदे हैं. उन्होंने उस तमिल फिल्म का हिंदी वर्जन दर्शकों को दिखाने का मन बना लिया है. फिल्म का नाम सनकी रखा गया है और लीड रोल में वरुण धवन को कास्ट कर लिया है. कहानी में दिखाया जाएगा कि वरुण एक काबिल पुलिस इंस्पेक्टर होते हैं जो एक मिशन में अपाहिज हो जाते हैं. अब उस अवस्था में भी वे कैसे मुश्किल-मुश्किल केस सॉल्व करते हैं, सनकी की कहानी उसी दिशा में आगे बढ़ेगी.
कब शुरू करेंगे शूटिंग?
कहा जा रहा है कि वरुण धवन साल के अंत में सनकी की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. अभी एक्टर के पास जुग जुग जियो और भेड़िया जैसी शानदार फिल्में मौजूद हैं. दोनों ही फिल्मों की शूटिंग चल रही है और एक्टर भी काफी बिजी हैं. ऐसे में साजिद को बता दिया गया कि वरुण साल के अंत में ही सनकी पर काम शुरू कर पाएंगे. इस खास फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है. नाम तो कई चल रहे हैं, लेकिन औपचारिक रूप से किसी पर मुहर नहीं लगी है.
कुली नंबर 1 फ्लॉप
वरुण धवन की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म कुली नंबर 1 में देखा गया था. उस फिल्म में उन्होंने कोशिश तो पूरी की, लेकिन वे फैन्स को इंप्रेस नहीं कर पाए. उनकी कॉमेडी ना गोविंदा से मैच खाई और उनका अंदाज भी फीका ही रह गया. फिल्म में सारा अली खान को भी कास्ट किया गया था लेकिन वे भी कमाल करती नहीं दिखी. वरुण की इस फिल्म को काफी ट्रोल किया गया.
aajtak.in