बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आजकल अपनी आगामी फिल्म 'जुग जुग जियो' में व्यस्त चल रहे हैं. इसी बीच इनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने दोस्त की शादी में 'जुगनू' सॉन्ग पर डांस करते भी नजर आए थे. अब एक्टर ने खुद की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें वह पारंपरिक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. धोती और कुर्ते के साथ इन्होंने जैकेट पहनी हुई है.
कार्तिक आर्यन ने किया रिएक्ट
फोटोज शेयर करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा, "सख्त लौंदा". जैसे ही वरुण ने ये तस्वीरें शेयर कीं, कई सेलेब्स इसपर रिएक्ट करने लगे. इनमें से एक कार्तिक आर्यन भी थे, जिन्होंने वरुण की हिंदी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें करेक्ट भी किया. कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, "लौंडा होता है लौंदे." इसके साथ ही उन्होंने दो हंसने वाली इमोजी भी बनाई.
वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के पोस्टर में वरुण का काफी खूंखार अवतार देखने को मिला था. खबर है कि वरुण इस फिल्म में Werewolf का रोल निभाएंगे. इसके अलावा वरुण धवन फिल्म 'जुग जुग जियो' में भी नजर आने वाले हैं. वरुण के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू सिंह और प्राजक्ता कोहली हैं. फिल्म में फैमिली ड्रामा दिखाया जाएगा.
'गर्मी' गाने पर वरुण धवन और नोरा फतेही का धमाकेदार डांस, VIDEO
वरुण की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन्होंने इसी साल गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी रचाई है. दोनों की शादी अलीबाग में हुई थी. शादी में सिर्फ घरवालों और करीबी लोगों को बुलाया गया था. वरुण और नताशा एक दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं. शादी की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. दोनों के परिवार वालों ने काफी एन्जॉय किया था.
aajtak.in