वरुण-नताशा की शादी की तैयारियां तेज, स्टाफ को दिए गए हैं ये निर्देश

अब तक उपलब्ध खबरों के मुताबिक ये सेलेब्रिटी कपल 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. क्योंकि कोरोना अभी पूरी तरह गया नहीं है इसलिए शादी का इवेंट बहुत बड़ा नहीं होगा और इसमें कोविड से बचने के लिए सभी एहतियात बरते जाएंगे.

Advertisement
वरुण धवन-नताशा दलाल वरुण धवन-नताशा दलाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल इस साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तैयारियां तो साल 2020 में ही शुरू हो गई थीं लेकिन कोविड के चलते चीजें उस तरह से नहीं हो सकीं जैसे उन्हें प्लान किया जा रहा था. हालांकि इस साल वरुण और नताशा के घर शहनाई बजने वाली है और इससे जुड़ी खबरें भी लगातार सोशल मीडिया पर आ रही हैं.

Advertisement

वरुण-नताशा की शादी के लिए खास तैयारी

अब तक उपलब्ध खबरों के मुताबिक ये सेलेब्रिटी कपल 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. क्योंकि कोरोना अभी पूरी तरह गया नहीं है इसलिए शादी का इवेंट बहुत बड़ा नहीं होगा और इसमें कोविड से बचने के लिए सभी एहतियात बरते जाएंगे. ETimes की एक रिपोर्ट के मुताबिक वरुण के पिता डेविड धवन इस शादी के प्राइवेसी को लेकर खास तौर पर सजग हैं और इसीलिए उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि वे सेलफोन का इस्तेमाल वेडिंग प्लेस पर नहीं करें.

इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि वरुण धवन और नताशा दलाल 5 दिन का वेडिंग फंक्शन चाहते हैं, हालांकि वरुण के पिता डेविड धवन कोविड को ध्यान में रखते हुए कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं. यही वजह है कि इसे एक फेयरी टेल वेडिंग जैसा नहीं बनाकर एक लो-की इवेंट रखा जाएगा जिसमें सिर्फ परिवार के कुछ लोग और बहुत करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.

Advertisement

डायबटिक हैं वरुण के पिता

मालूम हो कि डेविड धवन न सिर्फ डायबटिक हैं बल्कि साल 2013 में उन्हें दिल का दौरा भी पड़ चुका है. डेविड की तबीयत को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि वेडिंग फंक्शन में कोविड को लेकर अतिरिक्त सुरक्षाएं और एहतियात बरते जाएंगे. बात करें वरुण धवन और नताशा दलाल के रिश्ते की तो दोनों बचपन के दोस्त हैं और अब काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement