Bhediya Twitter Review: भेड़िया में वरुण धवन के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस, यूजर्स बोले- मास्टरपीस

यूजर्स ने भेड़िया को सुपरब कहा है. पब्लिक में किसी ने फिल्म को 4 तो किसी ने 3.5 स्टार दिए हैं. यूजर का मानना है भेड़िया में वरुण ने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिव्यू बताते हैं भेड़िया हिट है. भेड़िया को बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम 2 से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

Advertisement
वरुण धवन वरुण धवन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

वरुण धवन और कृति सेनन स्टार भेड़िया सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मूवी को पब्लिक और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. कलाकारों के काम की तारीफ हो रही है. वरुण धवन एक बार फिर अपना मैजिक दिखाने में कामयाब हुए हैं. फैंस ने फिल्म को मास्टरपीस कहा है.

पब्लिक को पसंद आई भेड़िया

भेड़िया के VFX और कॉन्सेप्ट ने लोगों को इंप्रेस किया है. फिल्म को परफेक्ट एंटरटेनर कहा जा रहा है. क्लाइमैक्स की तारीफ लोग कर रहे हैं. यूजर ने ट्वीट कर लिखा- भेड़िया मेगा एंटरटेनर है. इस फिल्म को मिस करना बड़ी भूल होगी. शख्स ने लिखा- भेड़िया फनी, सरप्राइजिंग है. वीएफएक्स टीम की तारीफ करनी पड़ेगी. वरुण धवन ने अपने पार्ट के साथ जस्टिस किया है. मगर अभिषेक बनर्जी ने पूरा शो चुरा लिया.

Advertisement

वरुण की एक्टिंग की तारीफ

एक यूजर ने भेड़िया को मास्टपीस बताते हुए इसे 2022 की बेस्ट फिल्म बताया है. स्क्रीनप्ले शानदार है. वरुण धवन को उनकी परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया जाना चाहिए. फिल्म 205 करोड़ का नेट कलेक्शन कर सकती है. सोशल मीडिया पर लिखे गए पोस्ट के मुताबिक भेड़िया में हर वो चीज है जो किसी फिल्म को हिट होने के लिए चाहिए होता है. वरुण धवन के बाद अभिषेक बनर्जी के काम की सबसे ज्यादा सराहना हो रही है.

देखें रिएक्शंस

यूजर्स ने भेड़िया को सुपरब कहा है. पब्लिक में किसी ने फिल्म को 4 तो किसी ने 3.5 स्टार दिए हैं. यूजर का मानना है भेड़िया में वरुण धवन ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिव्यू बताते हैं कि वरुण धवन की भेड़िया हिट है. भेड़िया को बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की दृश्यम 2 से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. अजय की मूवी ने 7 दिनों में 100 करोड़ कमा लिए हैं. भेड़िया और दृश्यम 2 के बीच होने वाले इस क्लैस में किसकी कमाई मेंसेंध लगती है, जल्द इसका जवाब मिल जाएगा.

Advertisement

भेड़िया कॉमेडी हॉरर फिल्म है. इसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. दिनेश विजान के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की ये तीसरी फिल्म है. मूवी में वरुण धवन ने भास्कर शर्मा का रोल प्ले किया है. वहीं कृति सेनन डॉक्टर अनिका मित्तल के रोल में हैं. दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी का भी अहम रोल है.

भेड़िया कहानी है उस शख्स की जिसे भेड़िया काट लेता है, इसके बाद पूरी कहानी में ट्विस्ट आता है. भेड़िया के काटने की वजह से वरुण धवन रात में  भेड़िया बन जाते हैं. वरुण का इंटेंस और खतरनाक लुक पसंद किया जा रहा है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement