सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस वाणी कपूर बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल होती हैं. उन्होंने सुशांत के साथ शुद्ध देसी रोमांस से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म वार में देखा गया था. अब उनकी तीन फिल्में लाइन अप हैं. आपको बता दें साल 2019 के बाद वाणी की तीन फिल्में रिलीज होने वाली थी, लेकिन महामारी की वजह से उन्हें रोक दिया गया और वाणी के लिए इंतजार और बढ़ गया.
इन फिल्मों का कर रहीं वाणी इंतजार
वाणी को अक्षय कुमार के संग "बेल बॉटम", आयुष्मान खुराना के साथ "चंडीगढ़ करे आशिकी" और रणबीर कपूर के साथ "शमशेरा" में देखा जाएगा. इन फिल्मों का दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हालांकि यह एक लंबा इंतजार रहा है, लेकिन वाणी की फिल्म बेल बॉटम 27 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है.
वाणी ने कहा, "इस फिल्म की कहानी काफी सॉलिड है और अक्षय सर अपनी हर फिल्म की तरह इस में भी शानदार हैं. इस चीज को समझने के लिए दर्शकों को यह फिल्म देखनी पड़ेगी ताकि उनको पता चल सके की उन्होंने कितनी मेहनत की है. मैं आभारी हूं कि मेरी एक बड़ी फिल्म आ रही है."
एकता कपूर ने शेयर की बेटे की शरारत, बोलीं- मां से ज्यादा लड़कियों में इंटरेस्ट
वह कहती हैं, "महामारी के कारण मेरी फिल्मों को रिलीज के लिए काफी इंतजार करना पड़ा है, लेकिन अब मुझे उम्मीद है कि दर्शकों का उनके द्वारा मनोरंजन किया जाएगा." वाणी को लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री को फिर से शुरू करना जरूरी था क्योंकि पिछले एक साल से इंडस्ट्री को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत के लिए फिल्म "बेल बॉटम" सबसे अच्छी साबित होगी.
बिग बॉस के वो एक्स कंटेस्टेंट्स जिनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख आप रह जाएंगे हैरान
इंडस्ट्री की दोबारा शुरुआत से एक्साइटेड हैं वाणी
वाणी ने आगे कहा, "मैं इंडस्ट्री की दोबारा शुरुआत होने पर काफी एक्साइटेड हूं क्योंकि इसने महामारी की दिक्कतों को सहन किया है. 'बेल बॉटम' एक बड़े पर्दे का एंटरटेनर है. उम्मीद है कि फिल्म लोगों को सिनेमाघरों में वापस लाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी."
aajtak.in