बर्थडे पर उर्वशी रौतेला ने काटा 10 किलो प्याज, वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उर्वशी ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे प्याज कटती नजर आती हैं.

Advertisement
उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी हर पोस्ट से फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं. वे अपने स्टाइलिश अंदाज और और डांस के वीडियो से फैंस को एंटरटेन करती हैं. उर्वशी रौतेला ने अब अपने जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं उर्वशी प्याज काटती नजर आ रही हैं.

Advertisement

जन्मदिन पर प्याज काटती नजर आईं उर्वशी 
उर्वशी रौतेला ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा: "मुझसे मेरे बर्थडे पर 10 किलो प्याज कटवाने के लिए धन्यवाद. यह आप ही कर सकते हैं @cznburak. एक दिन मैं प्याज को रुलाने वाली हूं." आप वीडियो में देख सकते हैं उर्वशी साथ में खड़े हुए शख्स के साथ प्याज काटने का चैलेंज लेती दिख रही हैं. वीडियो को उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं, इसी कारण उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

कम उम्र में उर्वशी ने जीता था मिस यूनिवर्स का खिताब
उर्वशी अक्सर अपनी ब्यूटी की वजह से भी सुर्खियां बटोरती हैं. बता दें उर्वशी सबसे ज्यादा ब्यूटी टाइटल्स जीतने वाली युवा भारतीय महिलाओं में से एक हैं. उन्होंने 15 साल की उम्र से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. उर्वशी एक वक्त में मिस यूनिवर्स 2015 की रेस से बाहर हो गई थीं. उर्वशी ने खिताब तो जीता लेकिन उन्हें अपना ताज कम उम्र होने की वजह से वापस करना पड़ा था. हालांकि इससे उनका हौसला कम नहीं हुआ बल्कि जिंदगी की ऊंचाईयां को छूने के लिए और भी बढ़ गया था.

Advertisement

उर्वशी का बॉलीवुड करियर
उर्वशी के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जैसे सिंह साब द ग्रेट, सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, काबिल, हेट स्टोरी 4, पागलपंती ऐसी और भी कुछ फिल्में लिस्ट में शामिल है. उर्वशी रौतेला अपनी आने वाली वेब सीरीज "इंस्पेक्टर अविनाश" की शूटिंग में व्यस्त हैं, जहां उनके साथ रणदीप हुड्डा नजर आएंगे. इस सीरीज में उर्वशी, इंस्पेक्टर अविनाश की पत्नी की भूमिका निभाएंगी. फिलहाल वे ब्लैक रोज नामक फिल्म से तेलुगू स‍िनेमा में अपना डेब्यू करने की तैयारी में हैं. ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement