'इसको पत्थर से मारना चाहिए', हेटर के कमेंट का Uorfi Javed ने दिया जवाब, पत्थरों से ही बना डाली रिवीलिंग ड्रेस

उर्फी जावेद को एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कहा था- इसके तो पत्थर से मारना चाहिए. यूजर के इस कमेंट पर अब एक्ट्रेस ने पत्थर की ड्रेस ही बना डाली है. रंगीन पत्थरों की ब्रा और स्कर्ट में उर्फी जावेद वाकई में कहर बरपा रही हैं. एक्ट्रेस का लुक शानदार है. क्या आपने देखा उर्फी का वीडियो?

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

बेबाक और बिंदास उर्फी जावेद का कोई जवाब ही नहीं है. जी हां, उर्फी से पंगा जरा सोच समझकर लीजिएगा, क्योंकि उन्हें ट्रोल करने वालों को उर्फी करारा जवाब देना बखूबी जानती हैं. अब उर्फी ने एक हेटर को बोलकर नहीं, बल्कि अपने सिजलिंग अवतार से जवाब दिया है. है ना ये कमाल की बात?

उर्फी ने पत्थरों से बनाई ड्रेस

Advertisement

उर्फी जावेद को एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कहा था- इसको तो पत्थर से मारना चाहिए. यूजर के इस कमेंट पर अब एक्ट्रेस ने पत्थर की ड्रेस ही बना डाली है. आपको जानकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यही सच है.

फैशन डीवा उर्फी जावेद ने कलरफुल स्टोन से रिवीलिंग ब्रा और शॉर्ट स्कर्ट बना डाला है. यकीन नहीं आता तो उर्फी का ये वीडियो देख लीजिए, आप भी उर्फी के फैन हो जाएंगे. रंगीन पत्थरों की ब्रा और स्कर्ट में उर्फी जावेद वाकई में कहर बरपा रही हैं. एक्ट्रेस का लुक शानदार है. 

 

ग्लैमरस है उर्फी का लुक

उर्फी ने अपनी इस अतरंगी ड्रेस के साथ शाइनी आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया. एक्ट्रेस ने बालों में हाई बन बनाया हुआ है. उर्फी के मैचिंग ईयररिंग्स उनके लुक में चार्म एड कर रहे हैं. पत्थरों से बनी ब्रा और स्कर्ट में उर्फी जावेद का लुक इलेक्ट्रिफाइंग है. 

Advertisement

उर्फी ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- हां, कमेंट्स ने ये करने के लिए इंस्पायर किया है. मुझपर इल्जाम न लगाएं, कमेंट्स पर लगाएं. 

वायरल हो रहा उर्फी का वीडियो

पत्थरों से बनी इस अतरंगी ड्रेस में उर्फी जावेद के वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में उर्फी के फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक फैन ने लिखा- वाह...एक दूसरे फैन ने लिखा- मुझे आपका स्टाइल पसंद है. वहीं, कई लोग उर्फी के इस लुक में चुटकी भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पत्थर गिर गया तो. एक दूसरे यूजर ने लिखा- अरे ये तो कंचे हैं. 

उर्फी जावेद ने तो अपने लुक से एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. आपको कैसा लगा एक्ट्रेस का लुक?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement