ट्विंकल खन्ना ने बहन के साथ शेयर की फोटो, इंटरनेट पर हो रही वायरल

ट्विंकल खन्ना कुछ दिन पहले अपनी पूरी फैमिली के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही थी. वहां से ट्विंकल ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें से एक में वे अपनी बहन के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement
ट्विंकल खन्ना-रिंकी खन्ना ट्विंकल खन्ना-रिंकी खन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

ट्विंकल खन्ना भले अब फिल्मों से दूर हों, लेकिन अपनी मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अब एक बार फिर ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर बहन रिंकी खन्ना के साथ एक फोटो शेयर की है. उस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.

ट्विंकल ने बहन के साथ शेयर की तस्वीर 

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर बहन रिंकी खन्ना के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों बहने काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बेहद ही प्यारा कैप्शन लिखा है- इस छुट्टी का सबसे खूबसूरत हिस्सा. डेढ़ साल बाद मैं अपनी बहन से मिली. काफी समय से हम दोनों अलग रह रहें हैं. आपको बता दें कुछ दिन पहले ट्विंकल अपनी पूरी फैमिली के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही थीं. वहां से ट्विंकल ने कई खूबसूरत फोटो अपने फैन्स के साथ शेयर भी किए थे. वैसे तो ट्विंकल वापस मुंबई आ चुकी हैं लेकिन छुट्टियों के दौरान उन्होंने काफी मस्ती की. 

Advertisement

बता दें तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विंकल ने हैशटैग 'खन्ना सिस्टर' भी लिखा है. जिसपर फैंस खूब प्रतिक्रियां दे रहे हैं. 

इससे पहले अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना संग रोमांटिक फोटो शेयर की थी. अक्षय ने कैप्शन में लिखा था, ‘बेहतरीन जगह , खुश चेहरे. हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमें महामारी के बीच छुट्टी बिताने का मौका मिला.’ मालूम हो कि अक्षय और ट्विंकल 17 जनवरी 2001 को शादी के बंधन में बंधे थे. उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक 18 साल का बेटा आरव और दूसरी आठ साल की बेटी नितारा है. 

अक्षय कुमार वर्क फ्रंट 
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट कि बात करें तो उनकी आगामी फिल्मों में 'सूर्यवंशी', 'बच्चन पांडे', 'राम सेतु', रक्षा बंधन' और 'पृथ्वीराज' शामिल हैं. आने वाले दिनों में अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए अलग-अलग तरीके के किरदार निभाने वाले हैं. उनकी इन फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement