बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना के जन्मदिन पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है. इसी बीच उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना ने भी अपने पापा को याद करते हुए थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में ट्विंकल, पापा राजेश खन्ना के गालों पर किस करती नजर आ रही हैं. बचपन की इस तस्वीर में दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.
राजेश खन्ना के लिए तोहफा थीं ट्विंकल खन्ना
तस्वीर शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा कि मेरे पापा राजेश खन्ना मुझसे कहा करते थे कि मैं उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा उपहार हूं. क्योंकि मैंने उनके जन्मदिन पर इस दुनिया में कदम रखा. आप एक सितारा हो और मैं आपको यहां से देख रही हूं. यह दिन हम दोनों का है, हमेशा के लिए.
Anushka Sharma का 'थोड़ा वर्कआउट थोड़ा पोज', विराट संग हैं साउथ अफ्रीका दौरे पर
पापा-बेटी का जन्मदिन एक दिन
राजेश खन्ना ने ट्विंकल को उनके जन्मदिन का उपहार इसीलिए कहा था क्योकिं जिस दिन राजेश खन्ना का जन्मदिन था उसी दिन ट्विंकल खन्ना का जन्म हुआ था. यह काफी खास बात है कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना और उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना एक ही तारीख को बर्थडे सेलिब्रेट किया करते हैं.
अकसर शेयर करती हैं पुराने किस्से
ट्विंकल के साथ उनके पिता राजेश का रिश्ता बेहद खास रहा है. इस बात को खुद ट्विंकल ने कई बार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर किया है. ट्विंकल खन्ना अकसर अपने और राजेश खन्ना के किस्से बताया करती हैं. पिछले जन्मदिन पर उन्होंने बताया था कि पापा राजेश खन्ना के जन्मदिन पर ढ़ेर सारे फूल और मालाएं आती थीं और सब ट्विंकल से कहते थे कि यह उनके लिए आते हैं. फार्दस डे पर भी ट्विंकल राजेश खन्ना के लिए पोस्ट जरूर शेयर करती हैं.
aajtak.in