ट्रांसवुमन सायशा शिंदे ने कराई फेस सर्जरी, शेयर की Before and After लुक फोटो

सायशा शिंदे ने बताया है कि आखिर किस तरह बॉडी और फेस फेमिनाइजेशन सर्जरी की बदौलत वह रियल ह्यूमन बींग बनकर सबके सामने आ पाई हैं. फैशन डिजाइनर ने खुद की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनके फेस में आए बदलावों को बखूबी देखा जा सकता है. 

Advertisement
सायशा शिंदे सायशा शिंदे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

पॉपुलर फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे को कौन नहीं जानता. लोग इन्हें स्वपनिल शिंदे के नाम से जानते थे, लेकिन अब एक ट्रांसवुमन के रूप में सामने आने वालीं सायशा शिंदे, आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, सायशा ने अपनी सर्जरी के एक्स्पीरियंस को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स संग शेयर किया है.

सायशा शिंदे ने बताया है कि आखिर किस तरह बॉडी और फेस फेमिनाइजेशन सर्जरी की बदौलत वह रियल ह्यूमन बींग बनकर सबके सामने आ पाई हैं. फैशन डिजाइनर ने खुद की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनके फेस में आए बदलावों को बखूबी देखा जा सकता है. 

Advertisement

सायशा ने शेयर की पहले और बाद की फोटोज
पहली फोटो में सायशा शिंदे ने अपनी वो छवि दिखाई है, जिसमें उनके फेस पर काफी निशान हैं. आंखों के नीचे काले घेरे हैं और ड्राई लिप्स हैं. वहीं, इसके साथ कोलाज में  सायशा शिंदे ने दिखाया है कि उनका फेस, सर्जरी के बाद कितना बदला हुआ नजर आ रहा है. दूसरी फोटो में सायशा शिंदे ने मेकअप और बिना मेकअप के लुक शेयर किया है. फोटो में देखा जा सकता है कि सायशा शिंदे के फेस पर सूजन है, जो उन्होंने शायद मेकअप से छिपाई हुई है. 

दोनों ही फोटो कोलाज शेयर करते हुए सायशा शिंदे ने कैप्शन में लिखा है, "मैं पब्लिकली सामने आई, जिससे मैं अपनी लाइफ फ्री होकर जी सकूं. बिना किसी भी एक्स्पेक्टेशन के. आज मैं आप सभी को अपना असली चेहरा दिखाना चाहती हूं. इसमें भी मैं आप लोगों से कुछ भी एक्स्पेक्ट नहीं कर रही हूं कि आप में से कोई सामने आकर मेरे बारे में कोई कॉमेंट करे. मैं एक फ्री लाइफ जीना चाहती हूं. खुश रहना चाहती हूं. मेरे चेहरे पर काफी सूजन है, शायद आपको फोटो में दिखाई भी दे रही होगी, लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि यह समय के साथ खत्म हो जाएगी."

Advertisement

कुछ दिनों पहले सायशा शिंदे ने अपनी बॉडी सर्जरी की कुछ फोटोज शेयर की थीं. इनके साथ उन्होंने लिखा था कि हर कोई यह सब कराता है, लेकिन बस फर्क इतना है कि कोई इसके बारे में बात नहीं करता. मैं आज आप सभी के साथ अपनी उस जर्नी के बारे में जानकारी शेयर करना चाहती हूं जो मेरे जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा रही है. मैं रातोरात एक ओवरवेट इंसान से पतली और फिर मस्कुलर इंसान बनी हूं और अब मैं एक फेमिनिन इंसान बनना चाहती हूं. हर किसी के अंदर कोई न कोई अपनी बॉडी को लेकर इनसिक्योरिटी रहती है, मेरे अंदर भी थी. इन फोटोज के द्वारा आप इन इशूज को देख सकते हैं. अंदाजा लगा सकते हैं कि मैं कितने दर्द से गुजरी हूं.

कौन हैं सायशा?
सायशा शिंदे एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. कई बॉलीवुड स्टार्स के लिए यह आउटफिट्स डिजाइन करती हैं. 'फैशन' फिल्म के लिए सायशा शिंदे ने कई आउटफिट्स बनाए. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. इसके अलावा मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधु का विनिंग गाउन भी सायशा शिंदे ने ही डिजाइन किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement