वॉर के सीक्वल में वापस लौटेंगे टाइगर श्रॉफ? एक्टर ने बताया 

जाहिर है कि वॉर में ऋतिक और टाइगर की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था और फैंस दोनों को सीक्वल में दोबारा साथ देखना चाहते हैं. अगली फिल्म में टाइगर के होने पर सवाल उठ रहा था, क्योंकि पहली ही फिल्म में उनके किरदार को दुश्मनों के हाथों मारता हुआ दिखाया गया था. खबर है कि यश राज फिल्म्स टाइगर के किरदार को दोबारा वापस लाने की तैयारी में है. अब टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है. 

Advertisement
टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

साल 2019 की सुपरहिट फिल्म वॉर के सीक्वल को लेकर चर्चे हो रहे हैं. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म ने बॉलीवुड में नया तूफान खड़ा कर दिया था. ऋतिक और टाइगर ने वॉर में धमाल मचाया था और इन दोनों की जोड़ी की वजह से फिल्म के एक्शन में जो क्वालिटी नजर आई वो कमाल थी. वॉर के लिए ऋतिक और टाइगर को खूब प्यार तो मिला था लेकिन फिल्म के खत्म होने पर कहानी ने जिस तरह मोड़ लिया, उससे टाइगर के किरदार का स्कोप आने वाली फिल्मों के लिए खत्म हो गया था. लेकिन अब टाइगर श्रॉफ ने अपने फैंस को नई उम्मीद बांध दी है. 

Advertisement

वॉर के सीक्वल में दिखेंगे टाइगर श्रॉफ? 

जाहिर है कि वॉर में ऋतिक और टाइगर की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था और फैंस दोनों को सीक्वल में दोबारा साथ देखना चाहते हैं. अगली फिल्म में टाइगर के होने पर सवाल उठ रहा था, क्योंकि पहली ही फिल्म में उनके किरदार को दुश्मनों के हाथों मारता हुआ दिखाया गया था. खबर है कि यश राज फिल्म्स टाइगर के किरदार को दोबारा वापस लाने की तैयारी में है. अब टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है. 

स्पॉटबॉय से टाइगर ने खुद इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘वॉर एक अलग लेवल पर चली गई थी, और मुझे ये मानना पड़ेगा कि मेरे आइडल ऋतिक सर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना एक ऐसा अनुभव था जिसे मैं जीवन भर याद रखूंगा. वो पूरी जिंदगी मेरे लिए इन्स्पिरेशन रहे हैं और अब उन्हें इतने करीब से देखना एक सीखने लायक अनुभव था.'' 

Advertisement

टाइगर ने आगे कहा, ''मेरे किरदार को वापस लाने की बात करें तो, इस समय मैं इतना ही कह सकता हूं कि आपको वॉर में मेरी बॉडी नहीं मिली थी, है न? हम दोनों को साथ रखने के लिए स्क्रिप्ट को कई तरीके से घुमाया जा सकता है.'' टाइगर की बात में दम तो है, उनके किरदार- खालिद, को मरते दिखाया गया था, मगर उसकी बॉडी नहीं मिली थी. तो क्या एक बार फिर ऋतिक और टाइगर की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल जाएगी?

इन फिल्मों में काम कर रहे हैं श्रॉफ

बता दें कि टाइगर श्रॉफ इस समय बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. उनके पास बागी 4, हीरोपंती 2 और गणपत जैसी फिल्में हैं. ऋतिक रोशन की बात करें तो वह फिल्म फाइटर के लिए पसीना बहाने में लगे हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. माना जा रहा है कि ऋतिक, शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में भी नजर आ सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement