टाइगर श्रॉफ के सॉन्‍ग 'कैसनोवा' का टीजर रिलीज, दिशा पाटनी ने बताया मल्टी-टैलेंटेड 

'कैसनोवा' में टाइगर श्रॉफ अपने डांसिंग अवतार में नजर आ रहे है. गाने के टीजर वीडियो में उनके बेहतरीन डांसिंग स्किल्‍स को देखा जा सकता है. साथ ही आप उन्हें ये गाना गाते हुए भी सुन सकते हैं. इस सॉन्‍ग को सुनकर और टाइगर के डांस मूव्‍स आप खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे.

Advertisement
दिशा पटानी-टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी-टाइगर श्रॉफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

एक्‍टर टाइगर श्रॉफ अपने दमदार डांस और एक्शन के लिए जाने जाते हैं. उन्‍होंने कम ही समय में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. टाइगर की फिटनेस और डासिंग टैलेंट के कई दीवाने हैं और उनके नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार फैंस करते रहते हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपने सिंगिंग टैलेंट से सभी को चौंका दिया था. जी हां, टाइगर एक्टिंग और डांसिंग के अलावा सिंगिंग भी कर लेते हैं. उन्‍होंने कुछ समय पहले ही अपना पहला सिंगल 'अनबिलिवेबल' रिलीज किया था और अब टाइगर ने अपने दूसरे गाने 'कैसनोवा' (Casanova) का टीजर रिली कर दिया है.

Advertisement

टाइगर ने शेयर किया गाने का टीजर 

'कैसनोवा' में टाइगर श्रॉफ अपने डांसिंग अवतार में नजर आ रहे है. गाने के टीजर वीडियो में उनके बेहतरीन डांसिंग स्किल्‍स को देखा जा सकता है. साथ ही आप उन्हें ये गाना गाते हुए भी सुन सकते हैं. इस सॉन्‍ग को सुनकर और टाइगर के डांस मूव्‍स आप खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे. टाइगर ने इस टीजर को अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह उनके गाने की एक छोटी सी झलक है. पूरा गाना 13 जून को टाइगर के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

दिशा हुईं इम्प्रेस, की तारीफ  

ऐसे में टाइगर श्रॉफ की बेस्ट फ्रेंड और कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने भी एक्टर की तारीफ की है. दिशा पाटनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर टाइगर के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकती. तुम कितने मल्टी टैलेंटेड हो.' 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि कैसनोवा गाने के साथ टाइगर श्रॉफ एक प्रोड्यूसर भी बन गए हैं. इस गाने का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ​ने किया है और प्रोडक्शन क्युकी और टाइगर ने किया है. इस गाने का कम्पोजीशन अवितेश ने, म्यूजिक प्रोडक्शन ट्रैक्फॉर्माज ने और कोरियोग्राफी परेश द्वारा की गई है. टाइगर की फिल्मों की बात करें तो वह हीरोपंती 2 और बागी 4 में काम कर रहे हैं. ये दोनों ही फिल्में अहमद खान के डायरेक्शन में बनने जा रही हैं. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ, डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म गणपत में भी नजर आएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement