कुछ महीनों पहले अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अली अब्बास जफर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की घोषणा की थी. एक एक्शन पैक्ड प्रोमो के साथ फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी. यह साल 1998 में इसी नाम से आई फिल्म का रीबूट वर्जन है. उस फिल्म में गोविंदा और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. राम्या कृष्णनन और रवीना टंडन लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. अब इस रीबूट वर्जन की एक्ट्रेस को लेकर चर्चा हो रही है.
टाइगर को मिली फिल्म की हीरोइन?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर को इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए अप्रोच किया गया है. श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आ सकती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से इसपर अभी तक कोई बयान नहीं आया है और न ही कोई कन्फर्मेशन दिया गया है. टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने इससे पहले भी दो फिल्में साथ में की हुई हैं. 'बागी' और 'बागी 3'. 'बागी' तो ब्लॉकबस्टर फिल्म थी और 'बागी 3' कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. बॉक्स ऑफिस पर यह पिट गई थी. इस फिल्म की रिलीज के कुछ ही दिनों बाद लॉकडाउन की घोषणा हो गई थी, इसलिए ऑडियन्स के बीच यह कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाए. हालांकि, दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई.
'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर अगर यह रिपोर्ट्स सच साबित होती हैं तो टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की इस जोड़ी को एक बार फिर आप लोग ऑनस्क्रीन देख सकते हैं. वहीं, अक्षय कुमार की लीड एक्ट्रेस को लेकर अबतक किसी भी एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी के महीने में शुरू होगी.
फिल्म क्रिसमस के मौके पर थिएटर्स में आएगी. कुछ दिनों पहले अली अब्बास जफर ने इस फिल्म के शूट लोकेशन की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. कहा यह भी जा रहा था कि 'बड़े मियां छोटे मियां' बन ही नहीं रही है. इसी पर विराम लगाते हुए अली अब्बास जफर ने फोटोज शेयर की थीं. अली ने कहा कि फिल्म ऑनट्रैक है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी.
aajtak.in