भाईजान इज बैक! टाइगर 3 की दहाड़ अभी से बॉक्स ऑफिस पर सुनाई देने लगी है. फिल्म भले ही 12 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी, लेकिन क्रेज अभी से फैंस के बीच खूब दिखाई दे रहा है. टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है, और ये कई बड़ी फिल्मों के आंकड़ों को अभी से पछाड़ती दिख रही है. हालांकि शुरुआती आंकड़े कुछ और ही कहानी कह रहे हैं, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म ग्रैंड ओपनिंग के लिए तैयार दिख रही है.
टाइगर 3 का क्रेज
अगर कहा जाए कि टाइगर 3 करोड़ों की कमाई करने को तैयार है, तो शायद गलत नहीं होगा. फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है, ऐसे में लक्ष्मी मां की कृपा होने के भी पूरे आसार हैं. ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो टाइगर 3 का कलेक्शन बॉलीवुड के लिए सोने पर सुहागा का काम करेगा. फिल्म के टिकट की बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इसके आंकड़े काफी अच्छे देखने को मिले. पहले ही दिन फिल्म के हजारों टिकट बिक गए. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की टाइगर 3 शाहरुख खान की पठान को भी पीछे छोड़ती दिख रही है. लेकिन आंकड़े अभी इस सच्चाई से कोसो दूर हैं. इन शुरुआती आंकड़ों को देखें तो, फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी आदिपुरुष से भी पीछे चल रही है.
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक टाइगर 3 की कुल मिलाकर 39, 500 टिकट्स बुक हुई हैं. हालांकि ये आधे दिन की ही रिपोर्ट है, लेकिन पठान की 5.56 लाख टिकट की एडवांस बुकिंग हुई थी. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड ने 2023 की बाकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड भी शेयर किया जो कि चौंकाने वाला था. पोस्ट पैनडेमिक इन हिंदी फिल्मों ने सबसे ज्यादा एडवांस में टिकट बेचे हैं.
जवान- 5.57 लाख
पठान- 5.56 लाख
केजीएफ2- 5.15 लाख
ब्रह्मास्त्र- 3.60 लाख
आदिपुरुष- 2.85 लाख
गदर 2- 2.74 लाख
पठान को छोड़ेगी पीछे?
लेकिन अगर, इसी के साथ ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट को देखें तो, पीवीआर आइनॉक्स और सिनेपोलिस को मिलाकर कुल 23,800 टिकट्स बुक हुई हैं. हालांकि ये सिर्फ शुरुआती आंकड़े हैं. बाद की पिक्चर में बड़े बदलाव होने के पूरे चांसिज हैं. तरण आदर्श के मुताबिक- टाइगर 3 को जबरदस्त शुरुआत मिली है. देखना तो दिलचस्प होगा कि सोमवार तक फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े कहां तक जाते हैं.
सलमान संग इस फिल्म में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं. इमरान विलेन के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में कई सारे एलिमेंट्स ऐसे हैं जो दर्शकों में क्रेज बनाए हुए हैं. सलमान का फैनडम, कटरीना का एक्शन और इमरान का विलेनियस अवतार दर्शकों को काफी लुभा रहा है. सलमान को यशराज स्पाईवर्स का किंग तक बताया जा रहा है. फिल्म को पहले 21 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर रिलीज किया जाना था. लेकिन फिर किसी का भाई किसी की जान के रिलीज को देखते हुए, इसे दीवाली के लिए टाल दिया गया.
aajtak.in