सलमान को एक्टर नहीं बनाना चाहते थे पिता सलीम, बाकी बेटों के लिए सोचे थे ये प्रोफेशन

सलमान के पिता चाहते थे कि सोहेल खान एक्टर बने, अरबाज एक्टर या डायरेक्टर की कमान संभाल सकते हैं और सलमान सिर्फ कैमरे के पीछ काम करें यानि डायरेक्शन की कमान संभालें. दरअसल सलमान की हाइट और उनके वजन को देखते हुए सलीम खान ने उन्हें ये राय दी थी. सलमान उस दौर में काफी पतले हुआ करते थे. ये वो दौर था जब बॉलीवुड के पर्दे पर अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, जैकी श्रॉफ जैसे लंबे-चौड़े सितारों का दबदबा था.

Advertisement
सलमान खान, सलीम खान और सोहेल खान सलमान खान, सलीम खान और सोहेल खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

सलमान खान आज भले ही बॉलीवुड सुपरस्टार हों लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उनके पिता चाहते ही नहीं थे कि वे एक्टर बनें. सलमान के पिता चाहते थे कि सोहेल खान एक्टर बने, अरबाज एक्टर या डायरेक्टर की कमान संभाल सकते हैं और सलमान सिर्फ कैमरे के पीछे काम करें यानि डायरेक्शन की कमान संभालें. दरअसल सलमान की हाइट और उनके वजन को देखते हुए सलीम खान ने उन्हें ये राय दी थी. सलमान उस दौर में काफी पतले हुआ करते थे. ये वो दौर था जब बॉलीवुड के पर्दे पर अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, जैकी श्रॉफ जैसे लंबे-चौड़े सितारों का दबदबा था.

Advertisement

वही सलमान 17 साल की उम्र में ही प्रोड्यूसर्स के चक्कर लगाया करते थे और अपनी स्क्रिप्ट्स को उनके पास ले जाया करते थे  सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे टरकाने के लिए कई प्रोड्यूसर्स ने कह देते थे कि तुम हीरो ही क्यों नहीं बन जाते. मुझे 15-20 लोगों ने जब ऐसा कहा तब मुझे लगा कि एक्टिंग ही ट्राई करना चाहिए.

सलमान ने जब अपने पिता से कहा था कि वे एक्टिंग करना चाहते हैं तो सलीम ने उनसे पूछा था- तुम मोहल्ले के दादा बन सकते हो? सलमान ने कहा था नहीं, फिर पूछा पुलिसवाले बन सकते हो? सलमान ने कहा नहीं, जज? वकील? सलमान ने नहीं में जवाब दिया. दस आदमी उठा कर फेंक सकते हो? सलमान ने कहा नहीं. तब सलीम ने कहा कि आज के दौर में ऐसी ही फिल्में बनती हैं, तुम कैसे मैनेज करोगे.

Advertisement

सूरज बड़जात्या की फिल्म से बदल गई थी किस्मत

यही कारण है कि सलमान ने शशिलाल नैयर नाम के डायरेक्टर को तीन फिल्मों के लिए असिस्ट किया था. हालांकि उन्हें क्रेडिट नहीं मिला था. इसके बाद उन्हें साल 1988 में बीवी हो तो ऐसी फिल्म में डेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन फिल्म के डायरेक्टर सलमान के काम से बिल्कुल प्रभावित नहीं थे. सलमान खुद आत्मविश्वास की कमी से गुजर रहे थे लेकिन इसके बावजूद सूरज बड़जात्या ने उन्हें अपनी फिल्म में लिया था क्योंकि उन्हें सलमान के फोटोग्राफ काफी पसंद आए थे. सलमान और सूरज की फिल्म मैंने प्यार किया सुपरहिट साबित हुई और दोनों का करियर चल निकला.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement