शाहरुख खान दुनिया के हर कोने में पॉपुलर हैं. उन्हें बच्चा-बच्चा जानता है. हॉलीवुड में भी लोग उनकी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के फैन रहे हैं. अब हॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे भी उनके स्टारडम को पहचानने लगे हैं. टेरी क्रूज, जो 'अमेरिका गॉट टैलेंट' के होस्ट और एक जाने-माने एक्टर हैं, उन्होंने भी शाहरुख की तारीफ की है.
शाहरुख की तारीफ में क्या बोले टेरी क्रूज?
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में टेरी क्रूज ने शाहरुख को एक सच्चा इंटरनेशनल स्टार बताया है. उनका कहना है कि वो सुपरस्टार से एक दिन जरूर मिलना चाहते हैं. टेरी ने कहा, 'मैं बहुत नाचना पसंद करता हूं, ठीक वैसे ही जैसे बॉलीवुड के सितारे नाचते हैं. मैं शाहरुख खान के बारे में बताना चाहता हूं कि वो अब कितने बड़े इंटरनेशनल सुपरस्टार बन चुके हैं. अभी तक मैं उनसे मिला नहीं हूं, लेकिन मिलने का बहुत इंतजार है. मेरे लिए वो सच में टॉम क्रूज जैसे भारतीय टैलेंट हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया पर राज कर लिया है. उनका नाम और ब्रांड बिल्कुल क्रिस्टियानो रोनाल्डो जितना बड़ा है. '
'बहुत-बहुत बड़ा. दुनिया भर के लोग भारत की चीजों को चाहते हैं, क्योंकि भारत में वो सब कुछ है जो लोगों की दिल की जरूरत पूरी करता है, हर तरीके से. मैं म्यूजिक और डांस का बहुत बड़ा फैन हूं. असल में, मैं तो पहले डांसर हूं. जब बॉलीवुड फिल्मों में इतने बड़े-बड़े म्यूजिकल परफॉर्मेंस और डांस देखते हैं, तो वो अमेरिका में बिल्कुल नहीं मिलता. वहां ऐसी मस्ती वाला कल्चर नहीं है.'
बता दें कि टेरी क्रूज इससे पहले भी बॉलीवुड का जिक्र कर चुके हैं. उन्हें रणवीर सिंह के साथ कुछ वक्त पहले स्पॉट किया गया था. दोनों का एक मस्ती भरा फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें टेरी ने रणवीर को 'धुरंधर' के लिए मुबारकबाद दी थी. बात करें शाहरुख खान की, तो एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी, जिसका इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.
aajtak.in