एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता कई फिल्म्स का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके साथ ही यह साल 2004 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. हाल ही में एक पोस्ट में तनुश्री ने विकिपीडिया पर अपनी नाराजगी जताई. दरअसल, विकिपीडिया पर तनुश्री को 'इंडियन मॉडल' बताया गया है, जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस काफी गुस्से में आ गईं. इंस्टाग्राम पर तनुश्री ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह थक चुकी हैं एक इंडियन मॉडल के टाइटल को बदलते-बदलते, लेकिन हर बार लोग इसी एक चीज पर वापस आ जाते हैं. इसके साथ ही तनुश्री ने लोगों को याद दिलाया कि वह एक एक्ट्रेस हैं और मिस इंडिया यूनिवर्स जैसा ब्यूटी पेजेंट अपने नाम कर चुकी हैं. तनुश्री का कहना है कि विकिपीडिया पहला पेज होता है, जब किसी व्यक्ति को एक सेलेब के बारे में जानकारी हासिल करनी होती है. ऐसे में इस पेज पर मौजूद जानकारी लोगों को भटका सकती है.
एक्ट्रेस ने लिखी पोस्ट
तनुश्री ने लिखा, "हेलो दोस्तों, कुछ ऐसी चीज है जो मुझे काफी वक्त से परेशान कर रही है. वह है मेरी विकिपीडिया प्रोफाइल. इसपर काफी जानकारी मेरे बारे में गलत लिखी हुई है. मुझे यह पेज केवल एक 'इंडियन मॉडल' बताता है. जो मेरी सच्चाई है, उसके बारे में यहां कोई जानकारी नहीं है. मैंने कई बार इसे बदलने की कोशिश की है, लेकिन फिर से यह वही चीजें दिखाता है. मैं मिस इंडिया यूनिवर्स हूं और एक एक्ट्रेस भी, पता नहीं यह क्यों मुझे एक इंडियन मॉडल बताता है. जब भी कोई व्यक्ति किसी के काम या अवॉर्ड्स के बारे में जानने के लिए गूगल करता है तो यही पहला पेज है जो उसे दिखाई देता है और मेरे बारे में यहां जानकारी गलत दी हुई है."
तनुश्री आगे लिखती हैं कि सोचिए, जब आप एक ही जिंदगी में इतना कुछ अचीव कर चुके होते हो, फिर भी मैं अपने बारे में विकिपीडिया पर सही और सच जानकारी हासिल नहीं कर पा रही हूं. शायद मेरे अवॉर्ड्स मेरे साथ जन्नत जाने वाले हैं. मैंने कई बार इसे सुधारने की कोशिश की है, क्योंकि जब भी खुद के बारे में ऐसा पढ़ती हूं तो मुझे गुस्सा आता है, लेकिन आप अब इससे ज्यादा इसके बारे में और कुछ नहीं कर सकते. अगर आप में से कोई मेरी मदद कर सकता है तो आगे आए. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि साल 2022 में मेरे साथ बहुत कुछ अच्छा होने वाला है.
तनुश्री दत्ता ने घटाया वजन, वीडियो में दिखाया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
तनुश्री दत्ता ने साल 2018 में नाना पाटेकर पर मी टू का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस का कहना था कि साल 2009 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की थी. ऐसे में तनुश्री दत्ता काफी सुर्खियों में आई थीं.
aajtak.in