दिग्गज म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची का कहना है कि गानों को 'रीक्रिएट' करना उनका काम नहीं है और वह सबसे ज्यादा रुचि ऑरिजनल गानों के लिए संगीत बनाने में लेते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वह कभी भी किसी भी काम के लिए ना नहीं कहेंगे. बता दें कि तनिष्क क्लासिक गानों के रीमिक्स बनाने के लिए ट्रोल हो चुके हैं. इस क्रम में वह सबसे ज्यादा ट्रोल हुए मसक्कली 2.0 बनाने के लिए.
मसक्कली के वास्तविक कंपोजर एआर रहमान ने भी तनिष्क के काम की निंदा की थी. बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में तनिष्क ने कहा कि उन्होंने 15 साल तक स्ट्रगल किया है और अब क्योंकि उन्हें मौके मिल रहे हैं तो उन्हें लगता है कि वो इसके हकदार हैं. उन्होंने कहा, "हर किसी की जिंदगी में उतार चढ़ाव आते हैं, लेकिन यदि मैं मसक्कली से खुद को प्रभावित होने दूंगा तो मैं दोबारा कभी काम नहीं कर पाऊंगा."
उन्होंने कहा, "ऐसे लोग हमेशा होंगे जो आपको नीचे खींचने की कोशिश करेंगे, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो आपका हाथ थामकर आपको ऊपर खींचेंगे. मैं उन लोगों को सहारे पर यकीन करता हूं जो मुझे सपोर्ट करते हैं." मालूम हो कि मसक्कली 2.0 के बारे में एआर रहमान ने लिखा था कि लोगों को मसक्कली का पहला वर्जन सुनना चाहिए.
किस फिल्म के लिए लिखा गया था गाना
एआर रहमान ने मसक्कली सॉन्ग राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म दिल्ली-6 के लिए लिखा था. बात करें तनिष्क द्वारा रीमिक्स किए गए गानों की तो उन्होंने तम्मा तम्मा और हुम्मा हुम्मा को कंपोज किया था. इन गानों के ऑरिजनल परफॉर्मर रेमो फर्नांडिस ने इन गानों को रीमेक किए जाने को लेकर तनिष्क की निंदा की थी.
aajtak.in