तैश का ट्रेलर रिलीज: सस्पेंस, ड्रामा, इमोशन से लबरेज है फ‍िल्म

जहां तक जिम सरब की बात है तो वह ट्रेलर में काफी कूल नजर आए हैं. फिल्म के ट्रेलर को डिस्क्राइब करते हुए उन्होंने इसे "मेल रिलेशनशिप का थ्रिलिंग इनवेस्टिगेशन" कहा था.

Advertisement
 फिल्म तैश के सीन फिल्म तैश के सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

बिजॉय नाम्बियार नाम्बियार के निर्देशन में बनी फिल्म तैश का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर कमाल का है और सोशल मीडिया पर उसे जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है. तैश को फिल्म और सीरीज दोनों के तौर पर जी-5 पर रिलीज किया जाएगा. इसके कुल 6 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे जिन्हें वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन जी-5 पर 29 अक्टूबर से देखा जा सकेगा.

Advertisement

2 मिनट 34 सेकंड का फिल्म का ये ट्रेलर एक्शन और थ्रिलर से लैस है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो पुलकित सम्राट इसमें लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. ट्रेलर में उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है. जिम सरभ के सामने उनका खड़ा होना काफी हद तक सरप्राइस भी करता है.

जहां तक जिम सरब की बात है तो वह ट्रेलर में काफी कूल नजर आए हैं. फिल्म के ट्रेलर को डिस्क्राइब करते हुए उन्होंने इसे "मेल रिलेशनशिप का थ्रिलिंग इनवेस्टिगेशन" कहा था. और कहा जा सकता है कि ट्रेलर को देखने के बाद ज्यादातर फैन्स का रिएक्शन ऐसा ही रहा है. बता दें कि फिल्म के निर्देशक बिजॉय शैतान और वजीर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

क्या है फिल्म की कहानी

Advertisement

पुलकित और जिम सरब के अलावा फिल्म में हर्षवर्धन राने और कृति खरबंदा भी नजर आएंगी. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये दो ऐसे दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती है जिनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है जब एक पुराना सीक्रेट उनके सामने आता है. इसके बाद उनकी जिंदगी में लड़ाई झगड़ा और बेहिसाब वॉयलेंस आ जाता है जिसके बारे में पूरी तरह से फिल्म में बताया गया है.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement