'तारक मेहता...' शो पर उठे सवाल, प्रोड्यूसर ने हेटर्स को दिया जवाब- 17 सालों तक...

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों का फेवरेट शो है. मगर फिर भी कुछ लोग शो में खामियां निकाल ही लेते हैं. ऐसे में अब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने सभी हेटर्स को जवाब दिया है. उनका कहना है कि इतने सालों तक किसी हिट शो को चलाना आसान नहीं होता.

Advertisement
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi) 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है. सालों बाद भी टीआरपी लिस्ट में शो की बादशाहत कायम है. शो को हमेशा से फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. मगर कई दफा शो ट्रोल्स के निशाने पर भी रहा. कई लोगों का कहना है कि बीते कुछ वक्त से 'तारक मेहता...' अपना चार्म खो रहा है. शो की ट्रोलिंग पर अब प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

ट्रोलिंग पर क्या बोले असित कुमार मोदी?

ईटाइम्स संग बातचीत में असित कुमार मोदी ने कहा को वो दर्शकों की अच्छी सलाह और सही क्रिटिसिज्म को ध्यान से सुनते हैं. लेकिन उन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देते, जो सिर्फ उनके शो के बारे में गलत बातें फैलाने के लिए ही शो को जबरन ट्रोल करते हैं. 

असित कुमार मोदी बोले- मैं आलोचनाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं देता, जब तक कि वो सही न हो. अगर कोई मेरी कमी सही तरीके से बताता है, तो मैं तुरंत उसे सुधारने की कोशिश करता हूं.

'ट्रोलिंग दो तरह की होती है. एक वो जो कुछ लोग बस ट्रोल करने के लिए करते हैं, जो खासतौर पर आजकल सोशल मीडिया पर बहुत आम हो गई है. वहीं, दूसरी तरह की आलोचना वो होती है, जो सच में आपको बेहतर करने में मदद करती है. इस तरह के क्रिटिसिज्म पर मैं पूरा ध्यान देता हूं. मेरा मानना है कि जो लोग हमारा काम पसंद करते हैं, उन्हें हमारी गलतियां बताने का भी पूरा हक है, इसलिए मैं अपनी कहानियों के साथ हमेशा सच्चा रहने की कोशिश करता हूं.' 

Advertisement

शो की स्टोरी को एंटरटेनिंग रखने के लिए क्या करते हैं असित मोदी?
असित कुमार मोदी ने बताया कि शुरुआत में शो के एपिसोड्स की स्टोरीलाइन काफी अलग थी. तब टप्पू सेना काफी यंग थी. अब वो सभी बड़े हो चुके हैं. एक्टर्स जो उन्हें प्ले कर रहे हैं वो भी बड़े हो गए हैं. लेकिन दर्शकों ने इस बदलाव को स्वीकार किया है. 

असित कुमार मोदी ने आगे कहा कि उनके शो की सबसे बड़ी ताकत उसका ह्यूमर (कॉमेडी) है, जो सालों से उतना ही दमदार है. प्रोड्यूसर बोले- हर दिन नया और मजेदार कंटेंट बनाना आसान नहीं होता. खासकर तब जब लोग पुराने एपिसोड्स फिर से देखकर तुरंत पहचान लेते हैं कि कुछ रिपीट किया गया है. ये एक बड़ा चैलेंज होता है. हम हमेशा अपने शो की स्टोरी में नई चीजें और एंटरटेनमेंट का लेवल हाई रखने कोशिश करते हैं, क्योंकि दर्शक बहुत समझदार हैं. वो तुरंत समझ जाते हैं.

आगे असित मोदी ने कहा- हर दिन एक नई कहानी दिखाना, जिससे लोग इमोशनली कनेक्ट कर सकें, वो आसान नहीं होता. लोग पिछले 17 सालों से हमारा शो देख रहे हैं और उन्होंने मेरे ऊपर भरोसा किया है. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. यह हमेशा आसान नहीं होता. लोग ट्रोल करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ ढूंढ ही लेते हैं. बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स को भी ट्रोल किया जाता है. मेरा मानना है कि यह सब हमारे काम का हिस्सा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement