तापसी पन्नू की झोली में एक और फिल्म, 20 जुलाई से नैनीताल में शूटिंग!

तापसी की यह अपकमिंग प्रोजेक्ट स्पैनिश हॉरर फिल्म जूलियाज आइज का रीमेक है. इसमें तापसी मर्द को दर्द नहीं होता फेम गुलशन देवय्या के साथ नजर आएंगी. फिल्म के रीमेक को अजय बहल ने लिखा है.

Advertisement
तापसी पन्नू तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • स्पैनिश हॉरर मूवी के रीमेक में तापसी पन्नू
  • गुलशन देवय्या संग फिल्म में आएंगी नजर
  • 20 जुलाई से नैनीनाल में शूट‍िंंग की खबर

तापसी पन्नू अपनी फिल्मों को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. हालिया रिलीज फिल्म हसीन दिलरुबा को मिल रहे मिले-जुले रिव्यूज के बाद तापसी कुछ और फिल्मों का हिस्सा बनने जा रही हैं. जहां इस लिस्ट में शाबाश मिट्ठू और रश्म‍ि रॉकेट जैसी फिल्में पहले से ही शामिल थीं, अब इसमें एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है. 

नैनीताल में होगी फिल्म की शूट‍िंग 

Advertisement

पीपिंगमून के मुताबिक तापसी की यह अपकमिंग प्रोजेक्ट स्पैनिश हॉरर फिल्म जूलियाज आइज का रीमेक है. इसमें तापसी मर्द को दर्द नहीं होता फेम गुलशन देवय्या के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म की शूट‍िंग 20 जुलाई से नैनीताल में होगी. फिल्म के निर्माताओं ने उत्तराखंड सरकार को पहले ही शूट‍िंग परमिशन के संदर्भ में चिट्ठी लिखी है. 

कैसा होगा तापसी पन्नू का किरदार? 
 

इस स्पैनिश फिल्म जूलियाज आइज के ओर‍िज‍िनल पर बात करें तो इसे Guillem Morales ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के हिंदी रीमेक में तापसी एक्ट्रेस Belen Rueda का किरदार निभाएंगी. उनका किरदार एक ऐसी लड़की का है जो देख नहीं सकती. फिलहाल इस मिस्ट्री ड्रामा में गुलशन के कैरेक्टर से अभी पर्दा नहीं हटाया गया है. फिल्म के रीमेक को अजय बहल ने लिखा है. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी ओर‍िजिनल स्क्र‍िप्ट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. फिल्म को प्रोड्यूसर प्रांजल कांधद‍िया, जी स्टूड‍ियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. 

Advertisement

रंग की वजह से सास को पसंद नहीं थे शत्रुघ्न, कालिया कहकर कर रिजेक्ट कर दिया था मैरिज प्रपोजल

बिग बॉस में क्यों जमीन पर लेट जाते हैं सलमान खान? रोहित शेट्टी जानते हैं जवाब

तापसी की झोली में कई फिल्में 

तापसी की दूसरी फिल्मों में रश्म‍ि रॉकेट, लूप लपेटा, शाबाश मिट्ठू, दोबारा समेत कुछ तमिल फिल्में भी हैं. एक्टर गुलशन देवय्या शैतान, हेट स्टोरी, गोलियों की रासलीला रामलीला, हंटर, जुनूनियत, ए डेथ इन द गूंज, मर्द को दर्द नहीं होता, कैबरे, कमांडो 3, कैंडीफ्ल‍िप, घोस्ट स्टोरीज में नजर आ चुके हैं. उन्हें पिछली बार अनपॉज्ड में देखा गया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement