बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लिए तय किए गए पैरामिटर्स में अक्सर एक्ट्रेसेस को खरा उतरना पड़ता है. ऐसे में एक्ट्रेसेस अपनी बॉडी शेप, रंग, कपड़ों को लेकर हमेशा सजग रहती हैं. कई बार एक्ट्रेसेस इन कमियों छुपाती हैं, तो कई बार सोशल मीडिया पर अपनी इन कमियों पर खुलकर बातचीत करती हैं. हाल ही में यामी गौतम ने स्किन प्रॉब्लम को लेकर एक खुलासा किया था अब उन्हीं की राह में अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी चलती नजर आ रही हैं.
स्वरा ने अपनी आर्म को लेकर खुलकर की बातचीत
स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने आर्म के बारे में बातचीत की हैं. स्वरा को हमेशा से लगता था कि उनकी आर्म मोटे हैं और आंटीयों की तरह फैटी दिखती है. जिसे लेकर उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती थी. लेकिन इस बार स्वरा भास्कर शर्म को हटाकर खुलकर अपने आप को ऐसे ही एक्सेप्ट कर रही हैं.
'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo के चेहरे पर लौटी मुस्कान, इलाज के लिए शिफ्ट होंगे रायपुर
बेस्ट की शादी में पहना कट स्लीव ब्लाउज
स्वरा हाल ही में अपनी बेस्टफ्रेंड की शादी अटेंड करने गई थीं जहां उन्होंने कट स्लीव ब्लाउज वाली साड़ी पहनी हैं जिनमें उनके आर्म साफ नजर आ रहे हैं, लेकिन स्वरा ने इस लुक को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया. पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी में फोटो शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, मैं आमतौर पर बिना आस्तीन के ब्लाउज पहनने के बारे सोचती हूं तो अजीब लगता था. क्योंकि हमेशा से मेरी आर्म आटिंयो जैसी मोटी रही हैं. पहले तो मैंने सोचा कि मैं पूरी आस्तीन का ब्लाउज पहनूंगी लेकिन फिर @prifreebee ने मुझे याद दिलाया कि आप जैसे दिखते हैं वैसे दिखते हैं.
दोस्त की शादी में किया एजॉय
स्वारा ने कैप्शन में बताया कि उन्होंने अपनी दोस्त की शादी में खूब मस्ती की है. तस्वीर शेयर करते हुए लिखा साल के अंत में मेरे बेस्टफ्रेंड की शादी हो चुकी है. हमारा पूरा परिवार साथ था , काफी अच्छा सेलिब्रेशन हुआ, अच्छा अच्छा खाना खाया, खूब मजा आया.
aajtak.in