सुष्मिता सेन ने थ्रोबैक फोटो के साथ सेलिब्रेट किए मिस यूनिवर्स के 30 साल, इस बच्ची से सीखे थे जिंदगी के सबक

इंस्टाग्राम पर सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स जीतने के बाद का एक थ्रोबेक फोटो शेयर किया जिसमें उनकी गोद में एक बच्ची नजर आ रही है. उन्होंने बताया कि इस बच्ची से उन्होंने जिंदगी के सबक सीखे. उन्होंने अपने फैन्स और इंडिया को शुक्रिया भी कहा.

Advertisement
सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन करीब 30 सालों से भारतीय लड़कियों के लिए एक इंस्पिरेशन रही हैं. देशभर की लड़कियां, अपनी शर्तों पर अपनी जिंदगी जीने की मिसाल के लिए और अपने सपनों की उड़ान भरने की इंस्पिरेशन के लिए सुष्मिता की तरफ देखती हैं. मगर सुष्मिता ने आज से ठीक 30 साल पहले वो मुकाम हासिल किया था, जिसने उन्हें इंडिया में एक आइकॉन बना दिया. 

Advertisement

21 मई 1994 को सुष्मिता, मिस यूनिवर्स टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं. मंगलवार को सुबह सुष्मिता ने अपनी इस अचीवमेंट के 30 साल सेलिब्रेट करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की.

सुष्मिता ने शेयर किया बच्ची के साथ फोटो
इंस्टाग्राम पर सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स जीतने के बाद का एक थ्रोबेक फोटो शेयर किया जिसमें उनकी गोद में एक बच्ची नजर आ रही है. तस्वीर शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, 'ये छोटी बच्ची, जो एक अनाथालय में मिली थी, उसने मुझे 18 साल की उम्र में जीवन के सबसे प्यारे मगर गहरे सबक सिखाए थे, मैं आज भी इन्हीं के हिसाब से जीती हूं. ये कैप्चर किया गया मोमेंट आज 30 साल का हो गया और मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत भी!' 

सुष्मिता ने इंडिया को कहा शुक्रिया
अपने नोट में सुष्मिता ने आगे लिखा, 'ये कितना शानदार सफर रहा और अभी भी है... हमेशा मेरी सबसे बड़ी पहचान और ताकत बनने के लिए शुक्रिया इंडिया!' 

Advertisement

दुनिया भर के अपने फैन्स, दोस्तों, परिवार और शुभचिंतकों को आभार जताते हुए सुष्मिता ने लिखा, 'ये जान लीजिए कि आप में से हर एक ने मेरी जिंदगी बदली है और इस तरह मुझे इंस्पायर किया है, जो शायद आपको भी कभी पता न चले! मुझे आपका प्यार महसूस हो रहा है. थैंक यू. कितने सम्मान की बात है!' नोट में अंत में सुष्मिता ने अपने सभी चाहने वालों को 'आई लव यू' भी कहा. 

सुष्मिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार, डिज्नी प्लस हॉटस्टार की अपनी वेब सीरीज के फिनाले 'आर्या- अंतिम वार' में नजर आई थीं. इस शो में उनके साथ ईला अरुण, सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, विकास कुमार, माया सराव और गीतांजलि कुलकर्णी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 

सुष्मिता अपनी वेब सीरीज से दोबारा एक्टिंग में कमबैक तो कर चुकी हैं और उनके काम को पसंद भी किया गया है. मगर जनता उन्हें फिर से बड़ी स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement