कास्टिंग काउच का शिकार हुई हैं Surveen Chawla, कमर-छाती के साइज पर किया गया था सवाल

सुरवीन ने बताया कि जब वे टेलीव‍िजन से फिल्मों में अपना कर‍ियर बनाने की कोश‍िश कर रही थीं तब उन्होंने भी कास्ट‍िंग काउच का सामना किया है. उन्हें खुद पर डाउट होने लगा था जब उनके अपीयरेंस पर, वजन पर, कमर और छाती के साइज पर सवाल किए गए.

Advertisement
सुरवीन चावला सुरवीन चावला

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • कास्ट‍िंग काउच का श‍िकार हुई हैं सुरवीन
  • एक्ट्रेस से पूछा गया था कमर का साइज
  • पहली फिल्म के समय हुई थी ये घटना

शोब‍िज की दुन‍िया में कास्ट‍िंग काउच एक ऐसा काला दाग है जिस कारण पूरी फिल्म जगत बदनाम है. हाल के दिनों में कई सेलेब्स कास्ट‍िंग काउच को लेकर मुखर हुए हैं. एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने भी हाल ही में इसपर खुलकर बातें की. उन्होंने आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बताया कि साउथ इंड‍ियन फिल्म इंडस्ट्री में कास्ट‍िंग काउच बहुत होता है. 

Advertisement

सुरवीन ने बताया कि जब वे टेलीव‍िजन से फिल्मों में अपना कर‍ियर बनाने की कोश‍िश कर रही थीं तब उन्होंने भी कास्ट‍िंग काउच का सामना किया है. मुंबई में अपनी पहली फिल्म की मीट‍िंग के दौरान उनके साथ ऐसा हुआ था. उन्हें खुद पर डाउट होने लगा था जब उनके अपीयरेंस पर, वजन पर, कमर और छाती के साइज पर सवाल किए गए. सुरवीन कहती हैं कि स्त्री की पर‍िभाषा इन पैरामीटर्स से नहीं की जा सकती है. 

आइकॉनिक था Titanic का सेक्स सीन, एक्ट्रेस Kate Winslet नहीं चाहती थीं ये खत्म हो

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अब हो रहा बदलाव 

आगे सुरवीन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां ऐसा बहुत होता था, जो कि कुछ सालों में बहुत हद तक बदला भी है. एक्ट्रेस ने बताया कि वहां शुरुआती दिन उनके लिए मुश्क‍िल थे, पर अब बॉडी शेमिंग जैसी चीजें बदल रही हैं, मेंटल हेल्थ और रिजेक्शंस पर बात की जा रही है. 

Advertisement

उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ड्रेस, फैंस ने पूछा- 'मैम कहां से लाती हैं ऐसे कपड़े?'

आर माधवन के साथ आएंगी नजर 

सुरवीन चावला ने कहीं तो होगा सीर‍ियल से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. वे कसौटी जिंदगी की, काजल और 24 सीर‍ियल का हिस्सा रही हैं. 2008 में उन्होंन कन्नड़ मूवी Paramesha Panwala से फिल्मों में एंट्री की थी. बॉलीवुड में सुरवीन ने हम तुम शबाना, अगली, हेट स्टोरी 2, पार्च्ड, शॉर्ट मूवी छुरी में काम किया है. सेक्रेड गेम्स (2019) में भी सुरवीन का अहम रोल था. एक्ट्रेस जल्द ही आर माधवन के साथ ड‍िकपल्ड वेब शो में नजर आने वाली हैं.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement