हिंदी में 'जाट', तमिल में 'गुड बैड अग्ली', तेलुगू में 'पुष्पा 2'... बॉलीवुड से साउथ तक हिट ये प्रोडक्शन हाउस

क्या आपको पता है कि पिछले हफ्ते से जोरदार कमाई कर रहीं सनी देओल की फिल्म 'जाट' और अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' के पीछे एक ही दमदार हाथ है? क्या आप जानते हैं कि इन दोनों कामयाब फिल्मों का, अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2' से क्या कनेक्शन है? आइए बताते हैं.

Advertisement
बॉलीवुड से साउथ तक हिट ये प्रोडक्शन हाउस बॉलीवुड से साउथ तक हिट ये प्रोडक्शन हाउस

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

पिछले हफ्ते रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'जाट' 7 दिन में लगभग 57 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है. 7 ही दिनों में इसके साथ रिलीज हुई तमिल फिल्म 'गुड बैड अग्ली', इससे दोगुना कलेक्शन कर चुकी है और इसका नेट कलेक्शन करीब 113 करोड़ हो गया है.

जहां 'जाट' की दमदार कमाई सनी देओल के कमबैक पर मुहर लगा रही है, वहीं 'गुड बैड अग्ली' ने तमिल स्टार अजित के सुपरस्टारडम पक्का कर दिया है जिनकी बॉक्स ऑफिस पावर पर कुछ समय से सवाल उठ रहे थे. लेकिन क्या आपको पता है कि पिछले हफ्ते से जोरदार कमाई कर रही दोनों फिल्मों के पीछे एक ही दमदार हाथ है? क्या आप जानते हैं कि इन दोनों कामयाब फिल्मों का, अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2' से क्या कनेक्शन है? आइए बताते हैं. 

Advertisement
अजित कुमार, सनी देओल (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

बड़ी हिट्स देने वाला पावरहाउस प्रोडक्शन
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने पिछले साल वर्ल्डवाइड 1871 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया और इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई. इस फिल्म के मेकर्स थे मैत्री मूवी मेकर्स. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा कद रखने वाला ये प्रोडक्शन हाउस, इंडस्ट्री के कई बड़े नामों को उनके करियर की कुछ बड़ी हिट्स दे चुका है. 

तेलुगू इंडस्ट्री में धमाका करने के बाद पिछले हफ्ते इस प्रोडक्शन हाउस ने हिंदी और तमिल फिल्मों में एक साथ डेब्यू किया. हिंदी में मैत्री की फिल्म 'जाट' रिलीज हुई जिसके हीरो सनी देओल हैं. और तमिल में मैत्री मूवी मेकर्स अजित कुमार स्टारर 'गुड बैड अग्ली' लेकर आए. दोनों ही फिल्मों की कामयाबी बता रही है कि इस प्रोडक्शन हाउस का दो नए मैदानों में डेब्यू बेहतरीन रहा. मगर हिट्स पर हिट्स डिलीवर कर रही इस कंपनी का सफर बहुत पुराना नहीं है. 2015 में फिल्म प्रोडक्शन में उतरी ये कंपनी अब कम से कम 3 भाषाओं में हिट हो चुकी है. 

Advertisement

तीन फिल्म लवर दोस्तों का सपना था मैत्री 
नवीन येरनेनी, यलमन्चिली रवि शंकर और मोहन चेरुकुरी जवानी के दिनों से ही फिल्मों के दीवाने थे. द एशियन एज की एक रिपोर्ट बताती है कि ये लोग पहले यूएस में सेटल थे और डेट्रॉइट में अच्छी खासी पैसे देने वाली नौकरियां करते थे. फिल्मों की दुनिया में इनकी शुरुआत 2011 में हुई और इन्होंने अपनी कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स से यूएस में तेलुगू फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन शुरू किया. इस सफर में इन तीनों ने फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के तौर-तरीके सीखे और फिल्म बिजनेस के गणित को समझा. 

इधर भारत में 2013 में एक बड़े प्रोडक्शन हाउस ने तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू को लेकर डायरेक्टर कोराताला शिवा के साथ नई फिल्म अनाउंस की. महेश की बहन मंजुला की कंपनी भी इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करने वाली थी. ये प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले ही डायरेक्टर के साथ क्रिएटिव डिफरेंस के चलते बड़े प्रोडक्शन हाउस ने अपने हाथ खींच लिए. मैत्री मूवी मेकर्स चला रहे तीनों दोस्त फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमाने का सोच ही रहे थे और महेश बाबू जैसे बड़े स्टार की फिल्म इनके लिए एक परफेक्ट मौका बनकर आई. 

मैत्री इस प्रोजेक्ट का मुख्य प्रोड्यूसर बन गया. महेश बाबू ने भी खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और अपनी बहन की जगह वो खुद को प्रोड्यूसर बन गए. फाइनली 2 साल पहले अनाउंस हुई इस फिल्म पर 2014 में काम शुरू हुआ और 'श्रीमंतुडु' टाइटल से ये फिल्म फाइनली 2015 में रिलीज हुई. 

Advertisement

महेश बाबू की इस फिल्म ने ना सिर्फ 2015 में ही रिलीज हुई एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि ये तेलुगू सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म भी बन गई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ से भी ज्यादा कलेक्शन किया. मैत्री मूवी मेकर्स की यूएस में डिस्ट्रीब्यूशन का अनुभव बहुत काम आया और यूएस में 'श्रीमंतुडु' उस समय तक सबसे कमाऊ तेलुगू फिल्मों में से एक बन गई. ये मैत्री मूवी मेकर्स के लिए फिल्म प्रोडक्शन में परफेक्ट शुरुआत थी. 

इसके बाद मैत्री ने जूनियर एनटीआर और मोहनलाल स्टारर 'जनता गैराज', राम चरण की 'रंगस्थलम', नानी की 'गैंग लीडर', विजय देवेराकोंडा की 'डियर कॉमरेड' और पंजा वैष्णव तेज की 'उप्पेना' जैसी हिट फिल्में प्रोड्यूस कीं. मगर अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' मैत्री के लिए वो फिल्म बन गई जिसने उन्हें तेलुगू इंडस्ट्री में टॉप प्रोडक्शन हाउस बना दिया. हालांकि, इसी बीच 2019 में मैत्री के फाउंडर्स में से एक मोहन चेरुकुरी, मैत्री मूवी मेकर्स से अलग हो गए और उन्होंने एक अलग प्रोडक्शन हाउस शुरू कर दिया. अब नवीन येरनेनी और यलमन्चिली रवि शंकर मैत्री मूवी मेकर्स संभाल रहे हैं. 

मैत्री लेकर आ रहा है कई बड़े प्रोजेक्ट्स 
'पुष्पा 2' जैसी धमाकेदार फिल्में दे चुके मैत्री मूवी मेकर्स के आने वाले प्रोजेक्ट्स भी बहुत दमदार हैं और फिल्म बिजनेस में कई बड़े रेकॉर्ड्स बनाने का दम रखते हैं. KGF डायरेक्टर प्रशांत नील की जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म, मैत्री के प्रोडक्शन में ही बन रही है. राम चरण स्टारर 'पेद्दी', प्रभास की वॉर ड्रामा 'फौजी', पवन कल्याण की 'उस्ताद भगत सिंह', ऋषभ शेट्टी की 'जय हनुमान' और विजय देवेराकोंडा की एक फिल्म भी मैत्री के प्रोडक्शन में बन रही है. 

Advertisement

ये सभी फिल्में पैन इंडिया रिलीज होने वाली हैं और इनमें तेलुगू इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स ही नहीं, दूसरी इंडस्ट्रीज के भी कई बड़े नाम काम कर रहे हैं. तमिल और हिंदी में कामयाबी के साथ मैत्री अब इन इंडस्ट्रीज में और भी फिल्मों में हाथ आजमाता नजर आएगा. ऊपर से अलग-अलग इंडस्ट्रीज में कामयाबी मिलने से इस प्रोडक्शन हाउस को कई इंडस्ट्रीज के बड़े स्टार्स को साथ लाने वाले प्रोजेक्ट्स शुरू करने में भी फायदा होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement