शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान 21 साल की हो गई हैं. अब उनके बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. किसी में वो केक काटती नजर आईं तो किसी में कैमरे की ओर पोज देती. सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपना हर पल फैंस के साथ शेयर करती नजर आती हैं. अब उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने गर्ल गैंग के साथ एन्जॉय करती दिख रही हैं. यह वीडियो सुहाना ने तो नहीं बल्कि उनकी एक दोस्त ने शेयर किया है.
गर्ल गैंग के साथ एन्जॉय करती नजर आईं सुहाना
वीडियो में देखा जा सकता है सुहाना अपनी दोस्तों के साथ एक सॉन्ग पर लिप सिंक करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है स्ट्रेस ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनकी बाकी दोस्तों ने भी ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ है. उनका यह वीडियो फैंस द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है साथ में वे काफी प्रतिक्रियां बटोर रही हैं.
सुहाना का ये वीडियो फैन पेज पर देखना को मिला है. इस रील पर उनके फैंस ने कमेंट कर प्यार बरसाया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "सुहाना आप बेहद ही खूबसूरत हैं" दूसरे यूजर ने लिखा, "बिलेटेड हैप्पी बर्थडे सुहाना " इसके अलावा बाकी यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसाया है.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
सुहाना ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे ग्रीन कलर के आउटफिट में काफी शानदार लग रही थीं. उन्होंने वो तस्वीर अपने जन्मदिन पर शेयर की थी पिक्चर को शेयर करते हुए स्टारकिड ने कैप्शन में लिखा, "21" इसके साथ उन्होंने हार्ट का इमोजी बनाया. उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘Tinkerbell’. अनन्या की मां भावना पांडे, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, जोया अख्तर ने हार्ट का इमोजी पोस्ट किया.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
सुहाना के बर्थडे पर उनकी मां गौरी खान ने भी पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश किया था गौरी ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सुहाना ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही थी. कुर्सी पर बैठे सुहाना हाथ में Louis Vitton का हैंडबैग लिए नजर आ रही थी. इमेज को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे...आज, कल और हमेशा तुमसे प्यार रहेगा."
aajtak.in