सोनू सूद ने रिजेक्ट कर दी थी 'दबंग', सलमान खान संग हुआ था ईगो क्लैश? एक्टर ने बताई सच्चाई

सोनू ने शुरुआती समय में तो 'दबंग' को रिजेक्ट कर दिया था, पर जब विलेन के रोल में कुछ बदलाव किए गए, तब जाकर इन्होंने इस करने के लिए हामी भरी थी. स्मिता प्रकाश के पॉडकास्ट में सोनू सूद ने सलमान खान संग ईगो क्लैश को लेकर भी खुलकर बात की, जिसे लेकर दर्शकों के बीच साल 2010 में काफी चर्चा हुई थी.

Advertisement
सलमान खान, सोनू सूद सलमान खान, सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

लोगों के मसीहा सोनू सूद जल्द ही स्मिता प्रकाश के पॉडकास्ट में आने वाले हैं. हाल ही में शो का एक टीजर लॉन्च हुआ है, जिसमें सोनू सूद अपने करियर की उस फिल्म को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद दर्शकों के बीच इनकी निगेटिव इमेज क्रिएट हुई. फिल्म थी 'दबंग', जिसमें सोनू, छेदी सिंह का रोल अदा करते दिखे थे. वैसे सोनू ने शुरुआती समय में तो इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, पर जब विलेन के रोल में कुछ बदलाव किए गए, तब जाकर इन्होंने इसे करने के लिए हामी भरी थी. स्मिता प्रकाश के पॉडकास्ट में सोनू सूद ने सलमान खान संग ईगो क्लैश को लेकर भी खुलकर बात की, जिसे लेकर दर्शकों के बीच साल 2010 में काफी चर्चा हुई थी. 

Advertisement

सोनू ने किया रिएक्ट
स्मिता ने सोनू से पूछा कि क्या आप जानते थे कि सलमान संग आप स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. फिल्म का पूरा फोकस भी उन्हीं पर रहने वाला है, ऐसे में क्या सेट पर आपके और सलमान के बीच ईगो क्लैश हुआ? सोनू ने कहा, "मेरा एक क्राइटीरिया रहा कि ठीक है फिल्म में आपके मेरे से 21 रोल हैं, पर मेरे भी इसी फिल्म में 19 रोल हैं जो मैं करने वाला हूं. दबंग के मैंने बहुत सारे सीन्स लिखे और मैंने कैरेक्टर को भी बदला. स्क्रिप्ट जब मेरे पास आई थी तो किरदार काफी गुस्सैल वाला था, एकदम फाड़ दूंगा, जान ले लूंगा, ऐसे टाइप का कैरेक्टर था. तो फिर मैंने उसको थोड़ा कॉमेडी कैरेक्टर में तब्दील किया. छेदी सिंह को थोड़ा बदला. मैंने कहा कि फिल्म में एक फोटोग्राफर को साथ में रखते हैं, एक भइया जी स्माइल टाइप का कैरेक्टर रखते हैं, बात करने का थोड़ा तरीका बदला और इस तरह मैंने किरदार में काफी बदलाव किए. पर सलमान का अपना एक किरदार था. मेरे और उनके बीच क्यों ही कोई ईगो क्लैश होता? फिल्म अच्छी तरह शूट हुई और हमारे बीच की दोस्ती भी गहरी हुई."

Advertisement

इसी पॉडकास्ट में सोनू से पूछा गया कि उनके चैरिटेबल एक्ट के चलते उनकी इमेज बदली है. क्या वह पॉलिटिक्स में किस्मत आजमाना चाहते हैं. इसपर एक्टर ने कहा कि मुझे बड़े पर्दे पर भी कई पॉलिटिकल रोल्स ऑफर हुए हैं, पर मैं न तो इन्हें करने में दिलचस्पी रख रहा हूं और न ही कोई पार्टी ज्वॉइन कर रहा हूं. मैं खुद के रूल्स बनाना चाहता हूं. 

बता दें कि सोनू ने अपने करियर की शुरुआत Shaheed-E-Azam से की थी जो साल 2004 में रिलीज हुई थी. इसके बाद इन्हें 'युवा (2004)', 'आशिक बनाया आपने (2005)' और 'जोधा अकबर (2008)' समेत 'सिंह इज किंग (2008)' में देखा गया. पर पहचान इन्हें 'दबंग' फिल्म से मिली. आखिरी बार सोनू को अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में देखा गया था. इनकी आने वाली फिल्म 'फतेह' है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement