सिंगर अभिजीत ने कहा बॉलीवुड सेलेब्स को मिलते हैं देशभक्ति के पैसे, बोले 'मैं अकेला सच्चा देशभक्त'

अभिजीत ने कहा है कि उन्होंने बॉलीवुड में 'एकमात्र रियल देशभक्त' होने की कीमत चुकाई है. अभिजीत ने यहां तक कह दिया कि बॉलीवुड में कोई देशभक्त नहीं है और वो खुद भी अब सिर्फ गाने गाकर लोगों को एंटरटेन करेंगे.

Advertisement
अभिजीत भट्टाचार्य अभिजीत भट्टाचार्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

90s के दौर में बेहद पॉपुलर रहे बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, पीछे कुछ सालों से अपने विवादित बयानों के लिए ज्यादा चर्चा में रहे हैं. कभी उन्होंने शाहरुख खान पर कोई विवादित बयान दिया, तो कभी अपने एंटी-पाकिस्तान सेंटिमेंट को लेकर सुर्खियों में बने रहे. कुछ समय पहले उनपर सेक्सुअल हैरेसमेंट के भी आरोप लगे थे. अब अभिजीत ने बॉलीवुड सेलेब्स पर एकसाथ निशाना साधा है. 

Advertisement

एक नए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि उन्होंने बॉलीवुड में 'एकमात्र रियल देशभक्त' होने की कीमत चुकाई है. अभिजीत ने यहां तक कह दिया कि बॉलीवुड में कोई देशभक्त नहीं है और वो खुद भी अब सिर्फ गाने गाकर लोगों को एंटरटेन करेंगे. 

बॉलीवुड सेलेब्स पर भड़के अभिजीत
बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में अभिजीत से पूछा गया कि वो अपने पिछले विवादों से इस तरह हंसकर कैसे आगे बढ़ जाते हैं? उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'सबसे बड़ी बेवकूफी है, एक ही लाइन बोलूंगा- अपनी जान मत दो, देशभक्ति के लिए नाटक करो, लेकिन रियल मत बनो.' 

अभिजीत ने आगे कहा, 'लोगों को पैसे मिलते हैं, तथाकथित पेड देशभक्त होते हैं. उन्हें पैसे दिए जाते हैं देशभक्ति निभाने के लिए... मैंने बॉलीवुड से एकमात्र देशभक्त होने की कीमत चुकाई है.' अभिजीत ने ये भी कहा कि उन्हें पद्म भूषण मिलने की कोई परवाह नहीं है. 

Advertisement

बॉलीवुड कपल को अभिजीत ने किया टारगेट 
अभिजीत ने बिना नाम लिए बॉलीवुड के किसी कपल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड का एक आदमी देशभक्त नहीं है. यहां हसबैंड कुछ बोलते हैं, और वाइफ जाकर संसद में मजाक उड़ाती है. कोई रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं, तो वाइफ जिस पार्टी में है, वो पार्टी वाले इनको गाली देते हैं. तो पैसा देकर किसी से देशभक्ति मर करवाओ. मैंने पैसे कमाए हैं और बहुत कुछ गंवाया है देशभक्ति में. अब मैं जो हूं वही रहूंगा, मैं सिर्फ गाना गाऊंगा और लोगों को एंटरटेन करूंगा.' 

अभिजीत ने हिंदी फिल्मों के अलावा कई दूसरी भाषाओं में भी गाने गाए हैं. इसमें बंगाली, मराठी, नेपाली, भोजपुरी, पंजाबी और उड़िया जैसी भाषाएं हैं. अपने कई दशक लंबे करियर में उन्होंने शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, सनी देओल और गोविंदा जैसे कई लीडिंग स्टार्स के लिए गाने गाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement