सिद्धांत चतुर्वेदी की पार्टी में पहुंची दीपिका-अनन्या, शकुन बत्रा की फिल्म में साथ आएंगे नजर

इस फोटो के कैप्शन में सिद्धांत चतुर्वेदी ने लिखा, 'शकुन बत्रा की अगली फिल्म की तरह इस फोटो का कैप्शन भी बिना टाइटल का है.' फोटो में आपको सिद्धांत की पार्टी में आए लोगों के हैप्पी फेस देखने को मिलेंगे. बता दें कि शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग करने के बाद हाल ही में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चुतर्वेदी और अनन्या पांडे मुंबई वापस आ गए हैं. 

Advertisement
सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ पार्टी के उनके गेस्ट सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ पार्टी के उनके गेस्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

फिल्म गली बॉय में एमसी शेर के किरदार में नजर आए एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने इस दिवाली पर अपने घर पार्टी का आयोजन किया. इस मौके पर सिद्धांत की नई को-स्टार्स दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे पहुंची. इनमे अलावा ईशान खट्टर, डायरेक्टर शकुन बत्रा और अन्य सेलेब्स भी उनके घर पहुंचे. डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे साथ काम कर रहे हैं और दिवाली पार्टी से अपनी टीम की फोटो सिद्धांत ने सोशल मीडिया पर शेयर की. 

Advertisement

टीम के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी ने शेयर की फोटो 

इस फोटो के कैप्शन में सिद्धांत चतुर्वेदी ने लिखा, 'शकुन बत्रा की अगली फिल्म की तरह इस फोटो का कैप्शन भी बिना टाइटल का है.' फोटो में आपको सिद्धांत की पार्टी में आए लोगों के हैप्पी फेस देखने को मिलेंगे. बता दें कि शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग करने के बाद हाल ही में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चुतर्वेदी और अनन्या पांडे मुंबई वापस आ गए हैं. 

सभी गोवा में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. सभी ने दिवाली के त्योहार को अपने परिवार के साथ भी मनाया. दिवाली के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह को भी मनाया. दीपिका और रणवीर ने 14 नवम्बर 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी की थी. 

देखें: आजतक LIVE TV 

Advertisement

शकुन बत्रा की फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन दीपिका, अनन्या और सिद्धांत अपने कई इंटरव्यू में इसके बारे में बात कर चुके हैं. सिद्धांत और अनन्या दोनों ने ही कहा था कि वह दीपिका पादुकोण के साथ काम करने पर बेहद उत्साहित हैं और उनके बहुत बड़े फैन्स भी हैं. दोनों ही दीपिका से कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement