शादियों का मौसम चल रहा है. बीटाउन में भी हर जगह शहनाईयों की गूंज है. ऐसे ही एक प्री-वेडिंग फंक्शन से श्वेता बच्चन ने फोटो शेयर की है. श्वेता की इस तस्वीर में वे अपनी मां जया बच्चन और टीना अंबानी के साथ स्माइलिंग पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो देख लगता है यह, टीना और अनिल अंबानी के बेटे अनमोल और कृषा शाह की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर है.
श्वेता ने फोटो शेयर कर इसे मजेदार कैप्शन दिया है 'Ft my Mamacitas!!' मतलब 'छोटी मां' या 'अट्रैक्टिव मां'. इसपर श्वेता की बेटी नव्या नवेली ने 'Meeeeendi' (मेहंदी) लिखकर और हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. श्वेता की यह तस्वीर टीना अंबानी के साथ बच्चन परिवार की नजदीकियों को भी जाहिर करती है. अंबानी परिवार के साथ बच्चन फैमिली को दूसरे वेडिंग फंक्शंस में भी स्पॉट किया गया है.
Gehraiyaan में इंटीमेट सीन्स के लिए Ranveer Singh की ली परमिशन? Siddhant Chaturvedi ने दिया जवाब
गोटा पट्टी पिंक सूट में श्वेता बच्चन
इस मेहंदी फंक्शन में श्वेता पिंक राजस्थानी गोटा-पट्टी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं. वहीं जया ने लाइट लैवेंडर कलर का लॉन्ग सलवार सूट पहना था. दोनों मां-बेटी ने अपने लुक को सिंपल बट क्लासी रखा. वहीं टीना सिल्क साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं.
16 साल की शादी, दो बेटियां, जानें क्यों टूटी थी Farhan Akhtar की पहली शादी
श्वेता बच्चन अक्सर अपनी फैमिली फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. पिछली बार 5 फरवरी को उन्होंने भाई अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. फोटो में अभिषेक बच्चन काफी क्यूट नजर आए. वहीं जया खिलखिलाकर हंसती दिखाई दी थीं. श्वेता के ये सोशल मीडिया पोस्ट्स ही हैं जो हमें बच्चन परिवार के यादगार पलों से रुबरू करवाते हैं.
aajtak.in