पुरुष की असफलता की मह‍िला क्यों है जिम्मेदार? अमिताभ बच्चन की बेटी ने दिया जवाब

नव्या के पॉडकास्ट के नए एपिसोड में श्वेता और जया बच्चन ने बताया कि जब भी वो लाइफ के उस दौर में होती हैं, जहां उनके हाथ निराशा लगती है तो वो क्या करती हैं? श्वेता ने कहा कि मैं जब भी फैल होती हैं तो मैं खुद पर बहुत सख्त हो जाती हूं.

Advertisement
जया बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा जया बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

श्वेता बच्चन की लाडली बेटी नव्या नवेली नंदा एक ऑन्त्रप्रिन्यॉर होने के साथ खुद का पॉडकास्ट भी चलाती हैं. इस पॉडकास्ट में श्वेता बच्चन और जया बच्चन भी अपनी राय रखती हुई नजर आती हैं. नव्या के पॉडकास्ट का नया सीजन चल रहा है, जहां वो लाइफ के फैलियर्स, डेटिंग, सोशल मीडिया पर बात करती नजर आ रही हैं. 

पॉपुलर हो रहा नव्या का पॉडकास्ट
नव्या के पॉडकास्ट के नए एपिसोड में श्वेता और जया बच्चन ने बताया कि जब भी वो लाइफ के उस दौर में होती हैं, जहां उनके हाथ निराशा लगती है तो वो क्या करती हैं? श्वेता ने कहा कि मैं जब भी फैल होती हैं तो मैं खुद पर बहुत सख्त हो जाती हूं. आराम से खुद को डील नहीं कर पाती हूं. वहीं, जया बच्चन ने कहा कि मैं अगर किसी चीज में फेल हो रही हूं तो मैं हार नहीं मानती, बल्कि उसको दोबारा से जाकर करना प्रिफर करती हूं. उस समय मेरा यही रिएक्शन होता है. 

Advertisement

नव्या को दोनों के जवाब ही काफी प्रेरित करते दिखे. नव्या ने पूछा कि कई बार पुरुष जब फेल होते हैं तो महिला को ब्लेम किया जाता है. इसपर श्वेता कहती हैं कि मुझे लगता है कि ये सब सिर्फ उस सेटेंस की वजह से कहा जाता है, जहां बोलते हैं कि हर सक्सेसफुल पुरुष के पीछे महिला का हाथ होता है. आखिर महिला उसके साथ क्यों नहीं खड़ी हो सकती है. आपको उसके पीछे क्यों खड़ा होना है? श्वेता के इस जवाब पर जया भी हामी भरती नजर आती हैं. 

नव्या ने किए श्वेता-जया से ये सवाल
नव्या ने फिर पूछा कि आज की सोसायटी में कॉम्पिटीटिव होना कितना जरूरी है? इसपर श्वेता ने कहा- कई बार कॉम्पिटीशन को हेल्दी मानकर चलना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि दुनिया उन लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करती है जहां लोग फेल हो जाते हैं. जबकि सबको उस इंसान के साथ सिम्पैथी और काइंडनेस से डील करना चाहिए. 

Advertisement

एक्टिंग में नहीं जाना चाहतीं नव्या
बता दें कि नव्या नवेली नंदा का एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का कोई इरादा नहीं है. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि पापा और दादू की तरह वो भी बिजनेस में हाथ आजमाना चाहती हैं. पिछली 4 पीढ़ियों से नंदा परिवार बिजनेस देख रहा है. एक्टिंग उनका जॉनर नहीं और न ही उन्हें दिलचस्पी है. नव्या ने कहा था कि वो जब भी दिल्ली आती हैं तो स्टॉक मार्केट और ट्रैक्टर के बिजनेस को आगे बढ़ाने पर दादू और पापा से घंटों बातें करती हैं. ज्यादातर नव्या मुंबई में रहती हैं. हालांकि, नव्या के भाई अगस्त्य नंदा ओटीटी की दुनिया में दम रख चुके हैं. जोया अख्तर की 'द आर्चीज' में वो लीड रोल में नजर आए थे. खुशी कपूर और सुहाना खान संग स्क्रीन शेयर की थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement