एक्ट्रेस श्रुति सेठ की हुई इमरजेंसी सर्जरी, अस्पताल से शेयर की तस्वीर, लिखा ये नोट

श्रुति ने अस्पताल में क्लिक की गई अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसे उनके पति दानिश असलम ने क्लिक किया था. उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए एक लंबा सा नोट लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी सेहत को यूं ही ना समझें.

Advertisement
श्रुति सेठ श्रुति सेठ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

साल 2020 सभी के लिए परेशानियों से भरा रहा है. जहां लाखों लोगों के बिजनेस डूब गए तो तमाम ऐसे भी थे जिन्हें दरबदर हो जाना पड़ा. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने भी साल 2020 से जुड़ा अपना एक किस्सा सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने बताया कि उनके परिवार को इस साल में एक बड़ा झटका लगा क्योंकि उन्हें एक इमरजेंसी सर्जरी से गुजरना पड़ा था.

Advertisement

श्रुति ने अस्पताल में क्लिक की गई अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसे उनके पति दानिश असलम ने क्लिक किया था. उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए एक लंबा सा नोट लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी सेहत को यूं ही ना समझें. उन्होंने लिखा कि उनके क्रिसमस और न्यू ईयर के सारे प्लान कैंसिल हो गए और वह शुक्रगुजार हैं कि वह स्वास्थ्य संबंधी एक बहुत बड़ी विपिदा से बच गईं.

उन्होंने लिखा कि वो उस बातों को नहीं सीखी थीं जो उन्हें सीखनी चाहिए थीं, लेकिन इन चीजों से गुजरने के बाद वह हर चीज समझ गई हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने क्या सीखा है, और अपने फैन्स से कहा कि अपनी सेहत को बस यूं ही ना समझें, चाहे कुछ भी हो जाए. उन्होंने कहा कि अस्पताल आपको ये अहसास करा देते हैं कि गुरूर, अहंकार के पहले व्यक्तित्व और जीवन के अनुभवों से बने हम सिर्फ एक शरीर हैं.

Advertisement

शरीर के बारे में कही ये बात

उन्होंने लिखा कि भोजन बस हमारे दिमाग की औषधि है क्योंकि शरीर तो बस एक ग्लूकोज ड्रिप पर ही सर्वाइव कर सकता है. और मुझे खाना बहुत पसंद है और मैंने इसे बहुत मिस किया है. यहां तक कि हमारे शरीर की कुछ सबसे बुनियादी शारीरिक प्रक्रियाएं भी अद्भुद इंजीनियरिंग की देन हैं इसलिए एहसानमंद रहिए हर रोज जब सुबह आप अपनी आंखें खोलें या रात को जब बिस्तर पर सोने जाएं.

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement