स्ट्रैपी स्लिप ड्रेस में Shruti Haasan ने कराया फोटोशूट, फैन्स बोले- बेस्ट हीरोइन तुम ही हो

फैन्स को श्रुति हासन की ये फोटोज काफी पसंद आ रही है. एक फैन ने लिखा, "श्रुति हासन आप ही बेस्ट हीरोइन हो." एक और फैन ने लिखा, "ओह माय गॉड, आप बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. सुपर गॉर्जियस."

Advertisement
श्रुति हासन श्रुति हासन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST
  • श्रुति हासन ने शेयर कीं लेटेस्ट फोटोज
  • फैन्स को आ रहीं पसंद

एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैन्स को अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज से ट्रीट देती नजर आती हैं. हाल ही में श्रुति हासन ने खुद की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह सैटिन की पाउडर ब्लू स्लिप ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बालों को खुला रखा हुआ है और ढेर सारी जंक चेन जूलरी पहनी हुई है. 

Advertisement

फैन्स को पसंद आ रही फोटोज
फैन्स को श्रुति हासन की ये फोटोज काफी पसंद आ रही है. एक फैन ने लिखा, "श्रुति हासन आप ही बेस्ट हीरोइन हो." एक और फैन ने लिखा, "ओह माय गॉड, आप बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. सुपर गॉर्जियस." श्रुति हासन के लुक की बात करें तो उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है और बीच की मांग निकालकर उन्होंने बालों को खुला रखा है. श्रुति हासन के हाथ पर एक टैटू भी देखा जा सकता है. 

श्रुति हासन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. इसके अलावा एक्टिंग की दुनिया में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा है. एक्टिंग में आने से पहले वह म्यूजिक वर्ल्ड में एक्टिव थीं. वह गॉथ कल्चर को आज भी फॉलो करती हैं. इसके बारे में श्रुति हासन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कुछ समय के लिए जब मैंने फिल्म से ब्रेक लिया और म्यूजिक पर वापस फोकस करने का प्रयास किया तो मैं उस दौरान लंदन में स्टोरीज लिख रही थी. कुछ लोगों को यह बात मेरी समझ में नहीं आई. मैंने जब दोबारा वही गॉथिक कल्चर अपनाया तो लोगों ने मुझे वैंपायर और चुड़ैल कहकर बुलाया. 

Advertisement

क्या फिर से रिलेशनशिप में हैं श्रुति हासन? एक्ट्रेस ने कहा- खुलासा करके पहले पछताई थी

श्रुति हासन को निगेटिव फीडबैक से कोई फर्क नहीं पड़ता है. श्रुति हासन कहती हैं कि मैं सोचती थी कि कोई बात नहीं कह लो जो भी कहना चाहते हो. तुम मुझे चुड़ैल कहते रहोगे, लेकिन यही कल्चर मुझे मजबूत बनाता है और मैं इससे खुद को पावरफुल महसूस करती हूं. अब तो इन लोगों ने मुझे कुछ भी कहना बंद कर दिया है, इस सिलसिले में. श्रुति हासन साल 2020 में दो साल बड़े पर्दे पर फिल्म 'यारा' में नजर आई थीं. इसके बाद साल 2021 में यह पांच हिंदी और तेलुगू फिल्मों में दिखाई दीं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement