साउथ सिनेमा में अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर देने वाली एक्ट्रेस श्रुति हासन की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. वे काफी स्वीट नेचर की हैं और अपनी बात बेबाकी से रखना भी जानती हैं. श्रुति काफी मल्टिटैलेंटेड हैं और वे फिटनेस फ्रीक भी हैं. एक्ट्रेस कभी भी वर्कआउट करना मिस नहीं करती हैं और अगर वे किसी दिन वर्कआउट करना मिस भी कर जाती हैं तो फिर इसकी भरपाई वे 90s के गानों पर डांस कर के पूरा करती हैं. इन दिनों श्रुति अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका को भी वर्कआउट करने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
बॉयफ्रेंड संग श्रुति का क्वालिटी टाइम
हाल ही में श्रुति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें वे अपने बॉयफ्रेंड को एक्सरसाइज करने के लिए इनकरेज करती नजर आ रही हैं. श्रुति एक स्ट्रिक्ट लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं और अपनी फिटनेस का खासा ध्यान भी रखती हैं. उन्हें फाइट ट्रेनिंग, किक बॉक्सिंग और कार्डियो एक्सरसाइज करना पसंद है. बता दें कि श्रुति हासन और शांतनु हजारिका साथ में वक्त बिता रहे हैं. दोनों सात में खेलते हैं, खाना बनाते हैं और घर पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं.
बॉयफ्रेंड को करा रहीं वर्कआउट
मंगलवार को श्रुति हासन ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि- 'रफ डे ऐट ट्रेनिंग, बिकॉज इट्स रेनिंग.' आप तो समझ ही गए होंगे मैं क्या कहना चाह रही हूं. दरअसल श्रुति अपने बॉयफ्रेंड को वर्कआउट के लिए चीयर कर रही हैं जबकि उनके बॉयफ्रेंड का मन इसमें नहीं लग रहा. श्रुति ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें शांतनु वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. मगर उनका चेहरा कुछ और ही बयां कर रहा है.
बजने वाली है शहनाई, राहुल वैद्य-दिशा परमार ने शेयर किया शादी का कार्ड
प्रभास संग नजर आएंगी श्रुति
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन कि पिछली फिल्म क्रैक थी जिसमें वे रवी तेजा के साथ नजर आई थीं. इसके अलावा वे पवन कल्याण की फिल्म वकील साब का भी हिस्सा थीं. अब वे विजय सेतुपति की फिल्म लबाम की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इसके अलावा वे प्रभास स्टारर सलार फिल्म का भी हिस्सा होंगी.
aajtak.in