श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की मोस्ट फैशनेबल और स्टाइलिस्ट एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. श्रद्धा कपूर ने एक इंटरव्यू में अपना फैशन मंत्रा शेयर किया है. उनका कहना है कि पैनडेमिक की वजह से उनका फैशन को लेकर अप्रोच बदला है. फैशन और ब्यूटी के प्रति सिंपल, सरल रहना अब उनकी नई अप्रोच है.
श्रद्धा को कपड़े रिपीट करने से नहीं दिक्कत
IANS लाइफ से बातचीत में श्रद्धा कपूर ने कहा है कि वे अपने कपड़ों को रिपीट करने में जरा भी नहीं हिचकिचाती हैं. एक्ट्रेस अपने कपड़ों को रि-साइकल करने के साथ साथ रिपीट करने में यकीन करती हैं. इसे वे सस्टेनेबिलिटी के प्रति अपना योगदान मानती हैं. वे कहती हैं- मैं अक्सर अपने कपड़ों को रिपीट करती हूं. मैं अभी भी अपने टीनएज ईयर के कपड़ों को पहनती हूं. मुझे कपड़ों के रिसाइकल में भरोसा है. जब मैं टीनएजर थी तब भी मैं अपने पुराने कपड़ों को काटकर या स्टिच कर फिर से रीवैम्प कर पहनती थी. मैं कभी कभी फैब्रिक पेंट्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट करती हूं. मैं अपने कपड़ों को दान भी करती हूं.
बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कार्डी बी ने कराया शूट, शेयर की न्यूड तस्वीरें
श्रद्धा ने बताया कि वे क्या खरीद रही हैं और क्यों खरीद रही हैं इसपर खासा ध्यान देती हैं. उनकी हर खरीददारी के पीछे वजह होती है, वे व्यर्थ में कुछ नहीं खरीदतीं. श्रद्धा सस्टेनेबिलिटी को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं. उन्होंने खुलासा किया कि ये आज भी 14 साल पहले खरीदे मग का इस्तेमाल करती हैं.
जब ईशा अंबानी की शादी में दीपिका-ऐश्वर्या ने साथ में किया डांस, VIDEO
श्रद्धा कपूर ने कहा कि पूरे लॉकडाउन में घर पर ज्यादा समय बिताया. इससे उन्हें जिंदगी की सिंपल चीजों पर फोकस करना समझ आया. ये पीरियड काफी लोगों के लिए मुश्किल था. लेकिन इसने हमें समझाया कि बेसिक चीजों को हासिल करना कितना आसान है और वे चीजें ही हमारी जिंदगी के लिए सबसे जरूरी हैं. फैशन और ब्यूटी की तरफ भी रियल, सिंपल और नैचुरल अप्रोच कभी इतना आसान नहीं लगा.
श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे लव रंजन की फिल्म में नजर आएंगी. इसमें उनके को-स्टार रणबीर कपूर होंगे.
aajtak.in